Business opportunity- आप फ्लिपकार्ट से जुड़ कर हर महीने अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं.
महासमुंद. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की महासमुंद पुलिस (Mahasamund Police) का एक बार फिर रिश्वत लेते एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो सरायपाली थाने का बताया जा रहा है, जिसे पीड़ित ने सरायपाली थाने के भीतर से बनाकर वायरल किया है. वायरल वीडियो में एक एएसआई और आरक्षक रुपये गिनते हुए कैद हुए हैं. वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिस कर्मी का नाम एएसआई मुरलीधर भोई और आरक्षक हितेश साहू बताया जा रहा है. यह वीडियो 30 अगस्त का बताया जा रहा. शराब के प्रकरण में फंसे युवक के भाई से 10 हजार की रिश्वत मांगी गई थी, जिसपर 7 हजार का रिश्वत दी गई थी.
मिली जानकारी के अनुसार बाजार पारा थाना सरायपाली से 29 अगस्त को 80 लीटर देशी शराब के साथ 2 युवक धर्मराज कुम्हार और दुर्गेश मटारी को पकड़ा गया था. मामले में 30 अगस्त को आरोपी के भाई ललित मटारी को थाना बुलाया गया और उसे भी अंदर कर दिया गया. छोड़ने के एवज में 10 हजार की रकम मांगने का आरोप है, जिसपर ललित के भाई ने पुलिस को 7 हजार लाकर दिया, जिसके बाद उसे छोड़ा गया. इसी दौरान रिश्वत देने वालों ने पुलिस का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और उसे वायरल कर दिया.
एसपी ने लिया संज्ञान
इधर पुलिस का वीडियो वायरल होने के बाद महासमुंद एसपी दिव्यांग पटेल ने तत्काल संज्ञान लिया है. मामले में वीडियो में दिख रहे एएसआई मुरलीधर भोई और आरक्षक हितेश साहू को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है और मामले की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. मामले में महासमुंद की एएसपी मेघा टेम्भूरकर साहू ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वालों से भी पूछताछ की जाएगी.
.
Tags: Chhattisgarh news, Mahasamund News