होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Mahasamund News : घने जंगलों के बीच विराजमान है मां खल्लारी, भक्तों की सारी मनोकामना होती है पूरी

Mahasamund News : घने जंगलों के बीच विराजमान है मां खल्लारी, भक्तों की सारी मनोकामना होती है पूरी

X
महासमुंद

महासमुंद जिले के कोडारबांध स्थित मां खल्लारी माता मंदिर

महासमुंद जिले के कोडार बांध स्थित खल्लारी माता मंदिर में ज्योत जलाने से मां अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती है,. तु ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : रामकुमार नायक

महासमुंद. आदिशक्ति की भक्ति का महापर्व चैत्र नवरात्र बुधवार 22 मार्च से प्रारंभ हो रहा है. बुधवार को देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया जाएगा . महासमुंद जिले के कोडार बांध स्थित खल्लारी माता मंदिर में ज्योत जलाने से मां अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करती है,आज हम आपको इस मंदिर से जुड़ी ऐसी ही एक घटना बताने जा रहे है.

महासमुंद जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर कांपा गांव के गोवर्धन साहू ने बताया कि उनकी मंझली बेटी सिंगापुर में रहती है और छोटी बेटी सपना साहू पुणे में एचआर की जॉब कर रही है. उनकी बेटी नौकरी के दौरान काफी तनावग्रस्त रहती थी. जिसका असर स्वास्थ्य पर पड़ता था. खल्लारी माता मंदिर में पूजा अर्चना कर अखंड ज्योत जलाने के बाद केवल 9 दिनों में ही हमारी बेटी ठीक हो गई. सिंगापुर में रह रहीं मंझली बेटी के नाम से भी पहले खल्लारी माता मंदिर में ज्योत जलवा चुके है. माता की महिमा अपरंपार है, एकाग्रता से माता खल्लारी से कुछ मांगने पर मनोकामना जरूर पूरी होती है.

जंगल के बीच है माता का मंदिर
यह मंदिर छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के अंदर आता है. जो NH 53 मार्ग पर तुमगांव से काफी नजदीक पर स्थित है. तुमगांव से इसकी दूरी 5 किमी. है. माता का मंदिर रोड से थोड़ा अंदर पर है. जो सघन वन से घिरा हुआ है. यहां का नजारा पूरा प्राकृतिक है. इस रास्ते से गुजरने वाले श्रद्धालु माता के दरबार में जरुर मत्था टेकने जरूर आते है. माता की प्रतिमा स्वयंभू है. यहां पर खास भीड़ नवरात्रि में देखा जा सकता है. इस दौरान दूर-दूर से भक्त माता के दरबार में आते है. यहां पर साल के दोनों नवरात्रि में भक्तो द्वारा मनोकामना ज्योति जलाई जाती है. नवरात्र में माता के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठता है.

Tags: Chhattisgarh news, Mahasamund News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें