होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Mahasamund News : छत्तीसगढ़ के इन मेडिकल दुकानों में आधे दाम में मिलती है दवाइयां, गरीबों के लिए बनी वरदान

Mahasamund News : छत्तीसगढ़ के इन मेडिकल दुकानों में आधे दाम में मिलती है दवाइयां, गरीबों के लिए बनी वरदान

X
महासमुंद

महासमुंद जिले के छह शहरों में संचालित हो रही है धन्वंतरी मेडिकल स्टोर

छत्तीसगढ़ में सरकार सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए धन्वंतरी दवा योजना के नाम से धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोला है ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : रामकुमार नायक

महासमुंद. छत्तीसगढ़ में सरकार सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए धन्वंतरी दवा योजना के नाम से धन्वंतरी मेडिकल स्टोर खोला है.इस योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश के 169 शहरों में 188 मेडिकल स्टोर खोले गए हैं. जहां छत्तीसगढ़ के नागरिकों को उचित मूल्य पर जेनेरिक दवाईयां एवं सर्जिकल सामान, उपलब्ध कराया जा रहा है. धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स की स्थापना वर्ष 2021 में की गई थी.

महासमुंद जिले में 6 धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स खोले गए है. महासमुंद जिले के सरायपाली, बसना, पिथौरा, तुमगांव, बागबाहरा और महासमुंद शहर में संचालित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से लाखों लोग लाभान्वित हो रहे है. धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के स्थापना के पहले वर्ष से 35646 नागरिकों को ख्याति प्राप्त कंपनियों की 56 लाख 80 हजार 412 रुपए बाजार मूल्य की दवाइयों पर 31 लाख 17 हज़ार 959 रूपए की छूट देते हुए लाभान्वित किया गया है.

कब हुई योजना की शुरूआत
श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना की बात करे तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा इसकी शुरूआत 20 अक्टूबर 2021 से हुई. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के समस्त 169 नगरीय निकायों में 194 श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलने का काम किया गया. प्रदेश के सरकारी डॉक्टरों को अस्पताल में इलाज हेतु आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाई लिखना अनिवार्य किया गया है. योजना से अब तक 165.59 करोड़ रुपए एमआरपी की दवाईयों के विक्रय पर 106 करोड़ 53 लाख रुपए की छूट जरूरतमंद लोगों को सरकार की ओर से दी गई. यह सिलसिला लगातार जारी है.

Tags: Chhattisgarh news, Mahasamund News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें