होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Valentine week शुरू होते ही गुलाब की तरह खिलने लगे इन किसानों के चेहरे

Valentine week शुरू होते ही गुलाब की तरह खिलने लगे इन किसानों के चेहरे

सरायपाली इलाके में गुलाब के फूलों की खेती करने वाले किसान श्रीराम नायक

सरायपाली इलाके में गुलाब के फूलों की खेती करने वाले किसान श्रीराम नायक

Rose Day : प्यार के परिंदों तक गुलाब पहुंचाने वाले किसानों की इन दिनों बल्ले-बल्ले हो गई है. वैलेंटाइन डे से पहले फूलो ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – रामकुमार नायक

    महासमुंद. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से हो गई है. प्रेमी युगलों में उत्साह है और वे अपने पार्टनर या वैलेंटाइन को गुलाब देकर प्यार का इजहार कर रहे हैं. वैलेंटाइन डे से पहले गुलाब के फूल की डिमांड बढ़ने से किसानों के चेहरे भी गुलाब की तरह खिल गए हैं. महासमुंद जिले के सरायपाली ब्लॉक के इच्छापुर गांव में गुलाब की खेती करने वाले युवा किसान श्रीराम नायक ने बताया वेलेंटाइन वीक में गुलाबों की डिमांड काफी बढ़ गई है. यही नहीं, इसके दाम भी दोगुने मिल रहे हैं इसलिए हर साल हमें प्यार के इस पर्व का बेसब्री से इंतजार रहता है.

    वैलेंटाइन वीक पर गुलाब के फूलों की वैरायटी से बाजार सजकर तैयार हो गया है. किसान अच्छी कीमत पर डच गुलाब बेच रहे हैं. नायक ने बताया कि वैलेंटाइन वीक पर गुलाब की होलसेल कीमत 15 से 20 रुपये प्रति पीस है जबकि बाकी दिनों में गुलाब की कीमत 10 रुपये प्रति पीस रहती है. नायक ने बताया कि वह 2017 से गुलाब की खेती कर रहे हैं.

    फूल बाजार देखकर मिली प्रेरणा

    नायक ने कहा रायपुर में फूल बाजार देखने के लिए जाते थे. वहां गुलाब 20 रुपये में खरीदते थे. फूल बाजार में इस तरह की कीमतें देखकर लगा ‘क्यों न मैं भी गुलाब के फूलों की खेती करूं. महासमुंद में हुए कृषि मेले से मेरी सोच और हिम्मत बढ़ी. साल 2016 में उद्यानिकी विभाग ने पुणे के गुलाब गार्डनों का भ्रमण कराया. इन अनुभवों के आधार पर मैंने गुलाब की खेती शुरू की और आज गुलाब की खेती से अच्छा मुनाफा हो रहा है.’

    नायक ने यह भी बताया कि गुलाब की खेती करने वाले किसानों को उद्यानिकी विभाग और राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से सहयोग मिलता है, ताकि किसानों को बागवानी खेती के लिए प्रोत्साहन और बाजार दोनों मिल सके.

    Tags: Mahasamund News, Valentine week

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें