नारायणपुर: एक साथ 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर

प्रतीकात्मक तस्वीर.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है.
- News18Hindi
- Last Updated: April 26, 2018, 6:28 PM IST
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि घोर नक्सल प्रभावित नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके के 60 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 60 नक्सलियों का एक साथ समर्पण करना पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है.
पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने जब आत्मसमर्पण किया, उस समय आईजी, डीआईजी और आईटीबीपी के आला अधिकारी मौजूद थे. सभी 60 नक्सलियों ने भरमार बंदूक के साथ समर्पण किया है. ये सभी नक्सली लंबे समय से मुख्य धारा में लौटने के लिए पुलिस के संपर्क में थे.

पुलिस के मुताबिक सभी समर्पित नक्सलियों को नियमानुसार सभी सुविधाएं दी जाएंगी. नक्सल विचारधारा से परेशान होकर नक्सलियों ने समर्पण किया है. समर्पण करने वाले 60 में से 40 युवतियां हैं.
पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने जब आत्मसमर्पण किया, उस समय आईजी, डीआईजी और आईटीबीपी के आला अधिकारी मौजूद थे. सभी 60 नक्सलियों ने भरमार बंदूक के साथ समर्पण किया है. ये सभी नक्सली लंबे समय से मुख्य धारा में लौटने के लिए पुलिस के संपर्क में थे.

पुलिस के मुताबिक सभी समर्पित नक्सलियों को नियमानुसार सभी सुविधाएं दी जाएंगी. नक्सल विचारधारा से परेशान होकर नक्सलियों ने समर्पण किया है. समर्पण करने वाले 60 में से 40 युवतियां हैं.