के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है. ओरछा थाना क्षेत्र के मण्डाली इलाके के नजदीक मुठभेड़ हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह जवानों की रोड ओपनिंग पार्टी सर्चिंग के लिए निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों के रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाया. नक्सलियों के फायरिंग में एक जवान बुरी तरह घायल हो गया.
नारायणपुर एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया की ओरछा के मण्डाली इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 16, 2018, 15:15 IST