होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /बीजापुर में मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली

बीजापुर में मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली

Fiel Photo

Fiel Photo

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ऑपरेशन पर निकले जवानों ने मुठभेड़ में एक माओवादी को मार गिराया है. मारे गए नक्सली कि शिनाख्त लक ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ऑपरेशन पर निकले जवानों ने मुठभेड़ में एक माओवादी को मार गिराया है. मारे गए नक्सली कि शिनाख्त लक्ष्मण उर्फ़ सीतू के रूप में हुई.

    पुलिस के मुताबिक मारा गया माओवादी जन मिलिशिया कमांडर था. जिले में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रहीं हैं.

    एक तरफ जहां माओवादियों और उनके सहयोगियों कि गिरफ्तारियां बढ़ गई हैं, वहीं दूसरी ओर कल रात हुये पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक माओवादी को मार गिराने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है.

    पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़ डी आर जी के जवानों कि एक टुकड़ी को गंगालूर थानाक्षेत्र के किकलेर के जंगलों कि ओर गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया.

    चेरपाल और किकलेर के बीच पहाड़ी में पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने पुलिस के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी.

    तकरीबन आधे घंटे तक चले मुठभेड़ के बाद माओवादी भाग खड़े हुए, जिसके बाद जवानों ने घटनास्थल कि सघन सर्चिंग की.

    सर्चिंग के दौरान जवानों को एक नक्सली का शव बरामद हुआ जिसकी शिनाख्त जन मिलिशिया कमांडर लक्ष्मण उर्फ़ सीतू के रूप में हुई और साथ ही घटनास्थल से एक भरमार बन्दूक, पिट्ठू, कोर्ड़ेक्स वायर, सर्विस वायर नक्सली साहित्य समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोग कि सामग्री भी बरामद हुई.

    Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें