बिलासपुर में प्लास्टिक के चावल मिलने का आरोप
सुबीर कुमार चौधरी
पेंड्रा. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ दिनों से राशन दुकान में मिलने वाले चावल को लेकर लगातार शिकायतें आ रही हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चावल को जैसे ही पानी में डाला जा रहा है तो यह पानी के ऊपर तैरने लगता है. जबकि चावल को पानी के अंदर रहना चाहिए.
मरवाही के बंशीताल गांव में मोहलाप गंधर्व बताते हैं कि वह गुल्लीडांड़ राशन की दुकान से चावल लाए थे. उनकी शिकायत है कि राशन दुकान से मिला चावल प्लास्टिक चावल है. चावल को पानी में भिगोने के साथ ही वो फूल कर बड़ी हो जाता है. कुछ समय बाद बिना पकाए ही पके चावल के जैसा गल जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल! आपस में दुश्मन क्यों बने आदिवासी भाई-भाई? पढ़ें पूरी कहानी
साथ ही सेमरदर्री गांव के बगैहाटोला की महिलाओं की भी यही शिकायत है की इस बार राशन दुकान से आये चावल को खाकर पेट दर्द जैसी समस्याएं हो रही है. इस बात को लेकर लोगों के मन में डर का माहौल बना हुआ है, कि इस चावल को खाने के बाद तबीयत पर इसका बुरा असर ना पड़ जाए, वहीं ग्रामीणों ने इसमें मिलरों का दोष होना बताया है.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news