लोकसभा चुनाव 2019: 20 सालों से रायगढ़ में 'राज' कर रही भाजपा बचा पाएगी अपनी साख?

Lok sabha election in Chhattisgarh
रायगढ़ लोकसभा सीट शुरू से ही काफी हाईप्रोफाइल रही है. रायगढ़-सारंगढ़ राजपरिवार के साथ-साथ जशपुर के जुदेव परिवार के लिए सीट प्रतिष्ठा का सवाल रहा है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: March 29, 2019, 3:55 PM IST
छत्तीसगढ़ की रायगढ़ लोकसभा सीट इस बार भाजपा के लिए नाक का सवाल बनती जा रही है. इस सीट से लोकसभा चुनाव का आगाज खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विजय संकल्प रैली के रूप में किया है. सूबे के इकलौते केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय रायगढ़ से सांसद हैं. 4 बार यानी 20 वर्षो से सांसद की गद्दी पर कब्जा जमाए हुए है. कांग्रेस पार्टी रायगढ़ सांसद की कार्यप्रणाली से काफी खफा दिख रही है तो वहीं सांसद विष्णुदेव साय साय जीत का दावा पेश कर रहे हैं.
रायगढ़ लोकसभा सीट पर एक नजर
रायगढ़ लोक सभा में 8 विधानसभा सीट है.
रायगढ़ जिले के विधानसभा- रायगढ़, सारंगढ़, लैलूंगा, धरमजयगढ़, खरसियाजशपुर जिले के विधानसभा- पत्थलगांव, कुनकुरी और जशपुर
दो जिला रायगढ़ और जशपुर इस लोकसभा में शामिल है.
रायगढ़ जिले के पांच विधानसभा में कुल 10 लाख 86 हजार 132 कुल मतदाता है.
जशपुर जिले में 5 लाख 72 हजार 671 मतदाता है.
इस सीट से ये है चुनावी मैदान में:
भाजपा बीते 20 वर्षों से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करते आ रही है- जशपुर जिले को प्रतिनिधित्व करने का मौके कांग्रेस भाजपा दोनों ने दिया.
कांग्रेस के दावेदार के रूप में- पूर्व आईएएस सरजियस मिंज, मेनका सिंह, सारंगढ़ से,लैलूंगा से सुरेन्द्र सिदार,घनश्याम सिदार हैं.
भाजपा के दावेदार के रुप में- सांसद विष्णुदेव साय,पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नाम शामिल हैं.

रायगढ़ लोकसभा सीट से जुड़ी खात बातें:
रायगढ़ लोक सभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी चुनाव लड़ चुके है.
भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय को अजीत जोगी ने सन 1998 के चुनाव में 4200 वोटों से हराया था.
अविभाजीत मध्यप्रदेश के समय भाजपा के विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के पुष्पा सिंह को 5800 वोटों से हराया.
2004 लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के रामपुकार सिंह को भाजपा के विष्णुदेव साय ने 57 हजार मतों से परास्त किया.
2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हृदयराम राठिया को भाजपा के विष्णुदेव साय ने 75 हजार वोटों से परास्त किया.
वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के आरती सिंह पूर्व मंत्री रामपुकार सिंह की बेटी आरती सिंह को सबसे अधिक 2 लाख 19 हजार वोटों से परास्त किया था.
20 वर्षों से लगातार सांसद विष्णुदेव साय भाजपा का परचम लोकसभा रायगढ़ में लहरा रहे हैं.
उधर कांग्रेस जिला महामंत्री राकेश पाण्डेय का कहना है कि सांसद विष्णुदेव साय ऐसा सांसद है जिनके लिए तलाश यात्रा निकाली जाती है. शहर की जनता ने उन्हे जरूर पहचानते होंगे लेकिन ग्रामीण इलाके के लोगों ने सालों से अपने सांसद की शक्ल तक नहीं देखी है. आम जनता भी इनसे काफी नाराज है. वहीं भाजपा नेता ओपी चोधरी का कहना है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका है. इसका काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा और भारी मतों से पार्टी फिर से जीत दर्ज करेगी.

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने विपरीत समय में भी भाजपा का साथ दिया है. यह सीट शुरू से ही काफी हाईप्रोफाइल रही है. रायगढ़-सारंगढ़ राजपरिवार के साथ-साथ जशपुर के जुदेव परिवार के लिए सीट प्रतिष्ठा का सवाल रहा है. विधानसभा चुनाव में पहरी बार ऐसा हुआ है जब जशपुर के तीनों विधानसभा में कांग्रेस ने जीत दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:
नान घोटाले में बड़ी कार्रवाई, IPS मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह सस्पेंड
नान घोटाला मामला: अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने अनिल टुटेजा ने हाईकोर्ट से मांगा समय
सुकमा में नक्सलियों ने किया विकास का दावा, पुलिस ने बताया फर्जी!
छत्तीसगढ़: अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
रायगढ़ लोकसभा सीट पर एक नजर
रायगढ़ लोक सभा में 8 विधानसभा सीट है.
रायगढ़ जिले के विधानसभा- रायगढ़, सारंगढ़, लैलूंगा, धरमजयगढ़, खरसियाजशपुर जिले के विधानसभा- पत्थलगांव, कुनकुरी और जशपुर
दो जिला रायगढ़ और जशपुर इस लोकसभा में शामिल है.
रायगढ़ जिले के पांच विधानसभा में कुल 10 लाख 86 हजार 132 कुल मतदाता है.
जशपुर जिले में 5 लाख 72 हजार 671 मतदाता है.
इस सीट से ये है चुनावी मैदान में:
भाजपा बीते 20 वर्षों से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करते आ रही है- जशपुर जिले को प्रतिनिधित्व करने का मौके कांग्रेस भाजपा दोनों ने दिया.
कांग्रेस के दावेदार के रूप में- पूर्व आईएएस सरजियस मिंज, मेनका सिंह, सारंगढ़ से,लैलूंगा से सुरेन्द्र सिदार,घनश्याम सिदार हैं.
भाजपा के दावेदार के रुप में- सांसद विष्णुदेव साय,पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के नाम शामिल हैं.

File Photo
रायगढ़ लोकसभा सीट से जुड़ी खात बातें:
रायगढ़ लोक सभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी चुनाव लड़ चुके है.
भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय को अजीत जोगी ने सन 1998 के चुनाव में 4200 वोटों से हराया था.
अविभाजीत मध्यप्रदेश के समय भाजपा के विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के पुष्पा सिंह को 5800 वोटों से हराया.
2004 लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस के रामपुकार सिंह को भाजपा के विष्णुदेव साय ने 57 हजार मतों से परास्त किया.
2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के हृदयराम राठिया को भाजपा के विष्णुदेव साय ने 75 हजार वोटों से परास्त किया.
वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के आरती सिंह पूर्व मंत्री रामपुकार सिंह की बेटी आरती सिंह को सबसे अधिक 2 लाख 19 हजार वोटों से परास्त किया था.
20 वर्षों से लगातार सांसद विष्णुदेव साय भाजपा का परचम लोकसभा रायगढ़ में लहरा रहे हैं.
उधर कांग्रेस जिला महामंत्री राकेश पाण्डेय का कहना है कि सांसद विष्णुदेव साय ऐसा सांसद है जिनके लिए तलाश यात्रा निकाली जाती है. शहर की जनता ने उन्हे जरूर पहचानते होंगे लेकिन ग्रामीण इलाके के लोगों ने सालों से अपने सांसद की शक्ल तक नहीं देखी है. आम जनता भी इनसे काफी नाराज है. वहीं भाजपा नेता ओपी चोधरी का कहना है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायगढ़ में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका है. इसका काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा और भारी मतों से पार्टी फिर से जीत दर्ज करेगी.

विष्णु देव साय (File Photo)
रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने विपरीत समय में भी भाजपा का साथ दिया है. यह सीट शुरू से ही काफी हाईप्रोफाइल रही है. रायगढ़-सारंगढ़ राजपरिवार के साथ-साथ जशपुर के जुदेव परिवार के लिए सीट प्रतिष्ठा का सवाल रहा है. विधानसभा चुनाव में पहरी बार ऐसा हुआ है जब जशपुर के तीनों विधानसभा में कांग्रेस ने जीत दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें:
नान घोटाले में बड़ी कार्रवाई, IPS मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह सस्पेंड
नान घोटाला मामला: अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करने अनिल टुटेजा ने हाईकोर्ट से मांगा समय
सुकमा में नक्सलियों ने किया विकास का दावा, पुलिस ने बताया फर्जी!
छत्तीसगढ़: अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स