रायगढ़: भाजपा के पूर्व विधायक के घर आईटी की दबिश

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (फाइल फोटो)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार को दबिश दी है. पूर्व विधायक का नाम विजय अग्रवाल बताया जा रहा है.
- ETV MP/Chhattisgarh
- Last Updated: February 7, 2018, 10:59 AM IST
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भाजपा के पूर्व विधायक के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बुधवार को दबिश दी है. पूर्व विधायक का नाम विजय अग्रवाल बताया जा रहा है. आयकर विभाग की टीम ने सुबह से ही विजय अग्रवाल के घर व दफ्तार पर जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम में रायपुर, बिलासपुर, भोपाल के अलावा कई जगह के आयकर अधिकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक विजय व बेटे भारत अग्रवाल के फर्म द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायत आयकर विभाग को मिली थी. इसके बाद टीम ने सुनियोजित तरीके से दबिश दी है. बता दें कि सप्ताह भर के भीतर रायगढ़ शहर में तीसरी बड़ी छापामार कार्रवाई आयकर विभाग की टीम ने की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम में रायपुर, बिलासपुर, भोपाल के अलावा कई जगह के आयकर अधिकारी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक विजय व बेटे भारत अग्रवाल के फर्म द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की शिकायत आयकर विभाग को मिली थी. इसके बाद टीम ने सुनियोजित तरीके से दबिश दी है. बता दें कि सप्ताह भर के भीतर रायगढ़ शहर में तीसरी बड़ी छापामार कार्रवाई आयकर विभाग की टीम ने की है.