रायगढ़: पुलिस ने बरामद किया बारूद से भरा ट्रक

पुलिस द्वारा जब्त ट्रक.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने सोमवार को अवैध तरीके से परिवहन किए जा रहे बारूद से भरा ट्रक बरामद किया है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: May 21, 2018, 1:28 PM IST
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने सोमवार को अवैध तरीके से परिवहन किए जा रहे बारूद से भरा ट्रक बरामद किया है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के सारंगढ़ के टीमरलगा में पुलिस ने बारूद से भरा ट्रक बारामद किया है. बताते हैं कि क्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनन जोरों पर है. अवैध उत्खनन के लिए ही बारूद लाया जा रहा था. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.
बता दें कि रायगढ़ का सारंगढ़ इलका माओवाद प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. इसके अलावा इसी सप्ताह सरकार की विकास यात्रा के तहत सीएम डॉ. रमन सिंह का दौरा भी रायगढ़ में होने वाला है. ऐसे में भारी मात्रा में बारूद पकड़ा जाना तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के सारंगढ़ के टीमरलगा में पुलिस ने बारूद से भरा ट्रक बारामद किया है. बताते हैं कि क्षेत्र में अवैध रूप से उत्खनन जोरों पर है. अवैध उत्खनन के लिए ही बारूद लाया जा रहा था. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है.
बता दें कि रायगढ़ का सारंगढ़ इलका माओवाद प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. इसके अलावा इसी सप्ताह सरकार की विकास यात्रा के तहत सीएम डॉ. रमन सिंह का दौरा भी रायगढ़ में होने वाला है. ऐसे में भारी मात्रा में बारूद पकड़ा जाना तमाम तरह के सवाल खड़े कर रहा है.