फिर कायम हुई इंसानियत की मिसाल, लोगों ने घायल सांप को पहुंचाया हॉस्पिटल

घायल सांप का इलाज करता डॉक्टर
आम तौर पर घर से सांप निकलने पर आप ने लोगों को उसे मारते हुए देखा होगा. लेकिन रायगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें लोग एक घायल सांप की जान बचाने के लिए उसे लेकर पशु चिकित्सालय पहुंच गए.
- News18Hindi
- Last Updated: June 15, 2017, 5:51 PM IST
आम तौर पर घर से सांप निकलने पर आप ने लोगों को उसे मारते हुए देखा होगा. लेकिन रायगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें लोग एक घायल सांप की जान बचाने के लिए उसे लेकर पशु चिकित्सालय पहुंच गए.
घटना गुरुवार दोपहर की है जब स्थानीय लोग घायल सांप को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे डॉक्टर भी उसे देखतर हैरत में पड़ गए. लेकिन डॉक्टरों ने न सिर्फ उसकी सर्जरी की बल्कि उसके उपचार के बाद युवाओं के हवाले कर दिया. दरअसल सोनकर पारा निवासी सतीश और उसके कुछ साथियों ने इलाके में एक सांप को घायल अवसथा में पाया.
लोगों ने सांप को देखकर मारने के स्तान पर उसका इलाज कराना सही समझा जिसके लिए वे उसे एक वेटनरी हास्पिटल ले गए. सांप से संबंधित इलाके की यह पहली घटना नहीं है लेकिन इसमें अंतर इतना है कि इस बार लोग सांप को डरे नहीं बल्कि इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए.
घटना गुरुवार दोपहर की है जब स्थानीय लोग घायल सांप को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे डॉक्टर भी उसे देखतर हैरत में पड़ गए. लेकिन डॉक्टरों ने न सिर्फ उसकी सर्जरी की बल्कि उसके उपचार के बाद युवाओं के हवाले कर दिया. दरअसल सोनकर पारा निवासी सतीश और उसके कुछ साथियों ने इलाके में एक सांप को घायल अवसथा में पाया.
लोगों ने सांप को देखकर मारने के स्तान पर उसका इलाज कराना सही समझा जिसके लिए वे उसे एक वेटनरी हास्पिटल ले गए. सांप से संबंधित इलाके की यह पहली घटना नहीं है लेकिन इसमें अंतर इतना है कि इस बार लोग सांप को डरे नहीं बल्कि इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गए.