मतदान करने पहुंची महिला बेहोश, अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई मौत

मतदान करने पहुंची महिला बेहोश, अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई मौत
रायगढ़ में मतदान करने पहुंची एक महिला मतदाता की मौत हो गई. महिला मतदाता की पहचान अंजला टोप्पो के रूप में हुई है.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: April 23, 2019, 2:24 PM IST
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है. इस बीच भीषण गर्मी होने के बावजूद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं घंटों तक लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. इसी क्रम में मतदान करने पहुंची एक महिला मतदाता की मौत हो गई. महिला मतदाता की पहचान अंजला टोप्पो के रूप में हुई है. मौत की वजह गर्मी की वजह से दम घुटना बताया जा रहा है.
बता दें कि महिला जब लाइन में खड़ी थी, तो उसे अचानक चक्कर आ गया और वो वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद मतदान केंद्र प्रभारी ने आनन फानन में 112 में फोन कर वाहन को बुलाया और महिला को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
बता दें कि तीसरे चरण में सूबे की रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ और सरगुजा सीट पर मतदान होंगे. यहां कुल 123 प्रत्याशी मैदान में हैं. सातों संसदीय क्षेत्र में कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 एवं सरगुजा में 2153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2019: छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.58% वोटिंग ये भी पढ़ें:- तीसरे चरण के प्रत्याशियों में 320 का रिकॉर्ड दागदार, सबसे ज्यादा कांग्रेस में दागी
ये भी पढ़ें:- PHOTOS: छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
बता दें कि महिला जब लाइन में खड़ी थी, तो उसे अचानक चक्कर आ गया और वो वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी. इसके बाद मतदान केंद्र प्रभारी ने आनन फानन में 112 में फोन कर वाहन को बुलाया और महिला को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
बता दें कि तीसरे चरण में सूबे की रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ और सरगुजा सीट पर मतदान होंगे. यहां कुल 123 प्रत्याशी मैदान में हैं. सातों संसदीय क्षेत्र में कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 एवं सरगुजा में 2153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2019: छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 12.58% वोटिंग ये भी पढ़ें:- तीसरे चरण के प्रत्याशियों में 320 का रिकॉर्ड दागदार, सबसे ज्यादा कांग्रेस में दागी
ये भी पढ़ें:- PHOTOS: छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स