रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की निर्मम हत्या (Murder) कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाई. इतना ही नहीं हत्या आत्महत्या लगे इसके लिए युवती को फांसी के फंदे से लटका दिया. मामले का खुलासा उस समय हुआ जब शव को पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम की जांच में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई. मृतिका और आरोपी लिव इन रिलेशनशिप (Live in Relationship) में रह रहे थे.
पूरी घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के ग्राम उदउदा की है. धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा युवती के आत्महत्या की लिखाई गई रिपोर्ट से वास्तविकता सामने लाया गया है. युवती के साथ लिव इन में रह हे युवक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था. आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया है.
इसलिए हुई वारदात
एसएसपी लखन पटले ने बताया कि अमर सिंह मंझवार ग्राम झोरखापारा थाना धरमजयगढ़ का रहने वाला है. कोटवार के साथ थाना आकर उसकी पत्नी सोनमती बैगा के द्वारा घर में साड़ी से फांसी लगाकर मौत होने की सूचना दिया गया. थाना प्रभारी धरमजयगढ़ द्वारा थाने से सहायक उप निरीक्षक पूरन सिदार को मामले की जांच के लिए स्टाफ के साथ रवाना किया गया.
जांचकर्ता को सूचनाकर्ता अमर सिंह मंझवार बताया कि वर्ष 2020 में ग्राम ठेंगरीमार थाना श्यांग जिला कोरबा की धनीराम बैगा की बेटी सोनमती बैगा को लाकर पत्नी की तरह रखा था. सूचनाकर्ता ने बताया कि दिनांक 11दिसम्बर की शाम लगभग 4 बजे ग्राम गुरमा से वापस आया तो सोनमती बैगा घर में नहीं थी. घरवाले ने बताया कि वह कपड़ा लेकर नहाने निकली लेकिन वापस नहीं आई. इसके बाद उसे ढूंढने के लिए तालाब गए. वापस घर आए तो मृतिका सोनमती फांसी में लटकी हुई थी.
जांच में हुआ खुलासा
जांच में गवाहों से पूछताछ में भिन्नता पाए जाने पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक विजय पैंकरा द्वारा अमर सिंह मंझवार को संदेह में लेकर वैज्ञानिक तरीके से कड़ी पूछताछ करने पर उसने सोनमती बैगा की हत्या की बात कबूली.
विवाद बनी हत्या की वजह
आरोपी अमर सिंह मंझवार ने कुबूल किया कि दोनों बिना शादी किए पति पत्नी की तरह रह रहे थे. सोनमती बैगा छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा विवाद करती थी. कुछ दिनों पहले उसके माता पिता मायके ले जाने आए थे. तब दोनों साथ आएंगे कहकर मायकेवालों को वापस भेज दिया था. इसी बात से सोनमती नाराज थी. 11 दिसंबर को युवती कपड़े पैक कर अकेले मायके जाने निकली थी. इसी दौरान विवाद हुआ जिस पर उसका गला दबाकर हत्या कर शव को साड़ी से फांसी पर लटका दिया. घटना के संबंध में धारा 174 जा.फौ. से आरोपी अमर सिंह मंझवार पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Live in Relationship, Murder case, Raigarh news