छत्तीसगढ़ः 24 घंटे में Corona के 113 नए मरीज मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 1662 पर पहुंचा

राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या आठ हो गई है. (सांकेतिक फोटो)
COVID-19 Update: पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दो लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में अब तक इस महामारी से मरने वालों की संख्या 8 पर पहुंची.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: June 15, 2020, 8:46 AM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 113 नए मामले सामने आए और इस तरह राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,662 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही 84 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या 1,662 हो गई है. अधिकारियों ने कहा, ‘‘एम्स रायपुर (AIIMS Raipur) में भर्ती दो लोगों की मौत के साथ राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 8 हो गई है.’’इससे पहले बीते बुधवार को दिन से लेकर देर रात तक कुल 114 कोरोना नए मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिसमें बिलासपुर से 41, कोरबा से 27, बलरामपुर से 10, रायगढ़ से 7, महासमुंद से 7, दुर्ग से 5, रायपुर से 5, राजनादागांव से 3, कवर्धा से 2, बेमेतरा से 2, मुंगेली से 2, सूरजपुर से 1, सरगुजा से 1 और कोरिया से 1 नए मरीज शामिल थे. तब नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1359 पहुंच गई थी.
एक्टिव मरीजों की संख्या 957 तक पहुंच गई थी
वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 957 तक पहुंच गई थी. इन के अलावा अब तक 396 मरीजों ने कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए थे, तो वहीं कोरोना से लड़ते हुए अब तक 6 की हुई मौत हो गई थी. जैसे-जैसे आंकड़े बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे जिम्मेदारों की परेशानियां बढ़ रही है, क्योंकि मौजूदा वक्त में दो लाख से अधिक लोग क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे हैं जहां संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है.
तेजी से हो रही जांच