होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Chhattisgarh: 1 जुलाई से पटरी पर लौटेंगी 14 ट्रेनें, फौरन चेक करें गाड़ियों का पूरा शेड्यूल

Chhattisgarh: 1 जुलाई से पटरी पर लौटेंगी 14 ट्रेनें, फौरन चेक करें गाड़ियों का पूरा शेड्यूल

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों की लिस्ट . (सांकेतिक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों की लिस्ट . (सांकेतिक तस्वीर)

Indian Railway News: 1 जुलाई 2021 से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से गुजरने वाली 14 ट्रेनें फिर से पटरी पर दौड़ने  वाली हैं ...अधिक पढ़ें

रायपुर. कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर में संक्रमण की दर कम होते ही रेल सेवा फिर एक बार पटरी पर लौटने लगी है. रेलवे (Indian Railway News) ने कई ट्रेनें फिर शुरू करने का फैसला लिया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर रेल मंडल से होकर गुज़रने वाली ट्रेनों के परिचालन में वृद्धि करते हुए 1 जुलाई 2021 से आगामी आदेश तक चलेगी. रेलवे ने 14 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है जिनका परिचाल अब सामान्य ढंग से होगा.
1 जुलाई से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट



    •  गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी.

    •  02888 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन 03 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी.

    • 02857 विशाखापट्टनम एलटीटी स्पेशल ट्रेन 04 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी.

    •  02858 एलटीटी- विशाखापटनम स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी.

    •  02866 पुरी- एलटीटी- स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी.

    •  02865 एलटीटी- पुरी- स्पेशल ट्रेन 08 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी.

    • 02880 भुवनेश्वर -एलटीटी- स्पेशल ट्रेन 01 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी.

    •  02879 एलटीटी- भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 03 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी.

    • 02827 पुरी-सूरत स्पेशल ट्रेन 04 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी.

    •  02828 सूरत-पूरी स्पेशल ट्रेन 06 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी.

    •  02905 ओखा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 27 जून से आगामी आदेश तक चलेगी.

    • 02906 हावड़ा ओखा- स्पेशल ट्रेन 29 जून से आगामी आदेश तक चलेगी.

    •  09205 पोरबंदर-हावडा- स्पेशल ट्रेन 30 जून से आगामी आदेश तक चलेगी.

    •  09206 हावडा पोरबंदर- स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई से आगामी आदेश तक चलेगी.



" isDesktop="true" id="3631986" >

इन ट्रेनों में बढ़ाये गए कोच

गाड़ी संख्या 08203/ 08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल में दिनांक 27 जून 2021 को 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा
गाड़ी संख्या 08215 / 08216 दुर्ग- उधमपुर- दुर्ग स्पेशल में दुर्ग से दिनांक 30 जून 2021 को 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जा रही है.
गाड़ी संख्या 09209/09210 वलसाड-पुरी-वलसाड स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा वलसाड से 24 जून 2021 को और पुरी से 27 जून 2021 को दी जा रही है.
गाड़ी संख्या 02905/02906 ओखा-हावड़ा-ओखा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा ओखा से 27 जून 2021 को तथा हावड़ा से 29 जून 2021 को दी जा रही है.
गाड़ी संख्या 09205/09206 पोरबंदर-हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा पोरबंदर से 30 जून 2021 को तथा हावड़ा से 02 जुलाई 2021 को दी जा रही है.

राजेन्द्रनगर–दुर्ग- राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

यात्रियों की सुविधा देखते हुए राजेन्द्रनगर–दुर्ग-राजेन्द्रनगर के मध्य 02 जुलाई, 2021 तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 02 सितम्बर , 2021 तक विस्तार किया जा रहा है. अब गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर–दुर्ग स्पेशल ट्रेन को दिनांक 31 अगस्त, 2021 तक तथा गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन को दिनांक 02 सितम्बर, 2021 तक चलेगी.

Tags: Indian Railway news, Train schedule

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें