मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो).
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक नया इतिहास रचा है. 48 सालों बाद किसी एक पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी हुई है. अब तक के रुझानों में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने 348 सीट पर जीत हासिल की है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने 50 सीटों पर जीत दर्ज किया है. बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो सूबे की कुल 11 सीटों में से बीजेपी के खाते में 9 और कांग्रेस को दो सीट मिला है. बता दें कि कांग्रेस के खाते में बस्तर और कोरबा सीट आई है. वहीं बीजेपी ने रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, सरगुजा, रायगढ़. जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव, बिलासपुर, कांकेर सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गढ़ दुर्ग और कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव के इलाके सरगुजा में भी बीजेपी प्रत्याशियों को बड़ी जीत हासिल की है. जानकारी के मुताबिक दुर्ग प्रत्याशी विजय बघेल को प्रदेश में सबसे बड़ी जीत मिली है. दुर्ग सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को 3 लाख 88 हजार से अधिक वोट मिला है. रायपुर सीट पर भी बीजेपी ने कब्जा कर लिया. भाजपा सुनील सोनी को 3 लाख 40 हजार से अधिक वोटों से जीत मिली है. सरगुजा की बात करें तो इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह को लगभग 1 लाख 45 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है.
पीएम नरेंद्र मोदी की जीत के बाद उन्हे बधाई देने का सिलसिला जारी हो गया है. सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने उन्हे बधाई दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी को बधाई देते लिखा कि जनादेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है. मैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.
जनादेश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आया है। मैं उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
मैं इन चुनावों अथक परिश्रम करने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार भी व्यक्त करता हूं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2019
छत्तीसगढ़ की जनता ने श्री @narendramodi जी के नेतृत्व पर विश्वास कर @BJP4India के पक्ष में मतदान किया है। मैं प्रदेश के सभी विजयी उम्मीदवारों को शुभकामनाएँ देता हूँ। आप सभी अपने क्षेत्र के विकासकार्यों को निरंतर गति प्रदान करें ऐसी कामना करता हूँ। #VijayiBharat
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 23, 2019
.
Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh Lok Sabha Elections 2019, Chhattisgarh news, Lok sabha, Lok Sabha 2019 Election, Lok Sabha Election Result 2019, Lok sabha elections 2019, Narendra modi, Pm narendra modi, Raipur news