होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Video: अनिका का रिकॉर्ड ब्रेक नॉलेज, 37 सेकेंड में बता देती है 28 राज्यों की राजधानी, मोबाइल के पॉजिटिव इम्पैक्ट

Video: अनिका का रिकॉर्ड ब्रेक नॉलेज, 37 सेकेंड में बता देती है 28 राज्यों की राजधानी, मोबाइल के पॉजिटिव इम्पैक्ट

प्रतिभाशाली अनिका जैन 37 सेकेंड में 28 राज्यों की राजधानी बता देती है.

प्रतिभाशाली अनिका जैन 37 सेकेंड में 28 राज्यों की राजधानी बता देती है.

Chhattisgarh News: लोकोक्ति है कि- पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. इसका अर्थ है कि अच्छे गुणों की झलक कई बार बच ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-तनु वर्मा
रायपुर. राजधानी रायपुर के सुंदर नगर के अनिका जैन की जिसकी उम्र महज एक साल नौ माह है. ये बच्ची भारत देश के सभी राज्यों की राजधानी इतनी जल्दी बता देती है कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे. इस नन्हीं बच्ची ने मात्र 37 सेकंड में 28 राज्यों की राजधानी के नाम बताकर अपना नाम इंडिया बुक्स ऑफ रिकॉर्डस में अंकित करा लिया. पहले ये रिकॉर्ड हरियाणा पंचकुला की दो साल की अमाया के नाम था, लेकिन ये रिकॉर्ड अब छत्तीसगढ़ की अनिका ने तोड़ दिया है.

व्यस्त जिंदगी में परिजन और अभिभावक अपने बच्चों को समय नहीं दे पाते. जैन परिवार सामाज राज्य के लिए मिसाल है कि उन्होंने मासूम की प्रतिभा को परखा और उसे निखारा भी. अंकिता जैन की उपलब्धियों से आज सभी गौरवान्वित हैं.

" isDesktop="true" id="5349847" > लॉकडाउन के वक्त से राज्य ही नहीं; बल्कि पूरे देश के बच्चे मोबाइल की आदत के शिकार हो गए. बच्चों को मोबाइल की लत कई अभिभावक छुड़ा नहीं पा रहे हैं. ऐसे में जैन परिवार के प्रयास तारीफ के काबिल है. माता पिता कहते हैं कि हर बच्चों में प्रतिभा होती है, बस उसे पहचानने और प्रोत्साहित करने की बात होती है.

Tags: Chhattisgarh news, Raipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें