छत्तीसगढ़ में शराबबंदी आंदोलन के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाने रायपुर पहुंचे हैं. कुछ ही देर में वह यहां के नशामुक्ति का संकल्प दिलाएंगे.
नीतीश रायपुर के धरसींवा के परसतराई में कुर्मी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को नशामुक्त रहने का संकल्प दिलाएंगे. नीतिश कुमार के साथ बिहार के शिक्षा मंत्री, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी भी आए हैं. कुर्मी समाज के कार्यक्रम में 40 जोड़ों का विवाह भी संपन्न कराया जाएगा. नीतीश पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के घर पहुंच चुके हैं.
नीतीश कुमार ऐसे समय में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं जब प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है. सरकार की इस नीति पर सवाल खड़े हो रहे है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू करने के बाद सीएम नीतीश कुमार छत्तीसगढ़ में नशामुक्ति का संकल्प दिलाने के बहाने छत्तीसगढ़ में अपनी पार्टी के लिए राजनीतिक भविष्य का खाको तैयार करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 26, 2017, 14:48 IST