(सांकेतिक तस्वीर)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस ने किया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर थना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर तीन फरार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार तीनों नक्सली साल 2009 में रानीबोदली में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम पर बम विष्फोट की घटना में शामिल थे.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नक्सलियों ने सुरक्षा बलों से हथियार लूटने के मकसद से विष्फोट किया था. इसके बाद ये तीनों वहां से फरार हो गए थे. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी नक्सलियों पर थाना फरसेगढ़ में एक सहायक आरक्षक की हत्या का भी आरोप है. पकड़े गए नक्सलियों के नाम सन्नू मिच्चा, गुड्डू ताली और कुड़ियम सोमारू बताया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सलियों को बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल दाखिल कर दिया गया. को बीजापुर न्यायालय में आज पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bijapur news, Chhattisgarh news
शादी ने नाम से खौफ खाता था श्रीलंकाई दिग्गज, इंडियन लड़की को देख हुआ क्लीन बोल्ड, पहली मुलाकात में पहना दी अंगूठी
PHOTO: पटना में हैं तो लें गंगा में तैरते फ्लोटिंग रेस्तरां का मजा, जानें खासियत और कितना देना होगा चार्ज
Border-Gavaskar Trophy में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के? युवा क्रिकेटर्स ने जमाई धाक…बेहद दिलचस्प है टॉप-10 लिस्ट