छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में बीजेपी (BJP) 22 जनवरी को सीएए के समर्थन में एक आमसभा और रैली करने जा रही है. इस बहाने भाजपा रायपुर में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. इसके लिए बीजेपी के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से कहा गया है कि वे सभी रायपुर पहुंचे. सूत्रों की मानें तो रैली के बहाने बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर होना की कोशिश करेगी, क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ है. मालूम हो कि हालही में कांग्रेस पार्षदों के सम्मान समारोह के जरिए कांग्रेस (Congress) ने भी एक तरह से शक्ती प्रदर्शन की कोशिश कर चुकी है. अब इसका जवाब देने की कोशिश बीजेपी करने सकती है.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) 22 जनवरी को सीएए के समर्थन में राजधानी
में आम सभा करेंगे. बीजेपी का दावा है कि प्रदेश भर के कार्यकर्ता तो इसमें पहुंचेंगे ही वहीं केंद्र सरकार के समर्थन में जनसैलाब भी उमड़ेगा. बीजेपी इस आमसभा और रैली के बहाने राज्य सरकार खासतौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधने की तैयारी में है.
बीजेपी प्रवक्ता अमित चिमनानी का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान सीएए कानून के बारे में लोगों को बताएंगे. जानकारों की मानें तो बीजेपी की रणनीति यही है कि राज्य सरकार को इसके खिलाफ रहने के लिए कटघरे में खड़ा किया जाए. केंद्रीय नेत्रृत्व ने इस कानून को बताने के लिए बीजेपी के कई बड़े नेताओं के दौरे प्रदेश में तय किए है. केंद्रीय कैलाश चौधरी के साथ हीं केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और फग्गन सिंह कुलस्ते भी राज्य में अलग-अलग जगह आमसभा के साथ रैली में शामिल हो चुके है.
संचार विभाग प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि ये सब बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने किया जा रहा है. भाई से भाई को लड़ाने के लिए कोशिश है. लेकिन इससे पहले चुनावों के साथ कई अन्य मुद्दों पर बीजेपी शक्ति प्रदर्शन कर चुकी है, जिसका कोई परिणाम नहीं हुआ. इसका भी नहीं होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 20, 2020, 11:45 IST