होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /BJP युवा मोर्चा विवाद: डी. पुरंदेश्वरी ने प्रदेश अध्यक्ष को लगाई फटकार, पदाधिकारियों की प्रोफाइल तलब

BJP युवा मोर्चा विवाद: डी. पुरंदेश्वरी ने प्रदेश अध्यक्ष को लगाई फटकार, पदाधिकारियों की प्रोफाइल तलब

बीजेपी युवा मोर्चा विवाद गहराता जा रहा है.

बीजेपी युवा मोर्चा विवाद गहराता जा रहा है.

Raipur News: बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकारिणी गठन को लेकर मिली शिकायत के बाद प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी (D Purandeswar ...अधिक पढ़ें

रायपुर. बतौर विपक्ष छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में स्थापित होने की तैयारी कर रही बीजेपी को युवा मोर्चा कार्यकारिणी गठन से एक और बड़ा झटका लगा है. नियम कायदों को दरकिनार कर नियुक्ति की दर्जनों शिकायत के बाद प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी (D Purandeswari ) ने प्रदेश अध्यक्ष को ना केवल फटकार लगाई है बल्कि पदाधिकारियों का प्रोफ़ाइल भी तलब किया है. छत्तीसगढ़ बीजेपी के भीतर इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं है कि राजनीति चल रही है. आपसी गुटबाजी, नेताओं के बीच टसल से पहले ही जूझ रही बीजेपी में अब युवामोर्चा कार्यकारिणी विवाद गहराने लगा है. तमाम उठापटक के बीच रायपुर के अमित साहू को युवामोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद अमित साहू (Amit Sahu) ने अपनी कार्यकारिणी का ऐलान किया.

कार्यकारिणी में नियम कायदों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई. पैसे के लेनदेन से लेकर अपने किराएदार, बिजनेस पार्टनर और महिला मित्र तक को भी कार्यकारिणी में शामिल करने का खुला आरोप लगा. इतना ही नहीं पदाधिकारी नहीं बनाए जाने से क्षुब्ध एक कार्यकर्ता ने प्रदेश कार्यालय में आकर आत्मदाह करने तक की धमकी दे दी.

प्रदेश प्रभारी तक पहुंची थी शिकायत

कार्यकारिणी गठन को लेकर दर्जनों शिकायत प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी तक पहुंची. जिस पर प्रभारी ने अध्यक्ष अमित साहू को तलब कर ना केवल फटकार लगाई बल्कि नियुक्त पदाधिकारियों का प्रोफाइल भी मांग लिया जिसमें आयु प्रमाण पत्र मुख्य रूप से शामिल है. बीजेपी के भीतर मचे बवाल पर सत्ताधारी दल हमलावर है. सत्ताधारी दल के प्रवक्ता विकास तिवारी का कहना है कि सत्ता से उतरते ही बीजेपी का असली चरित्र सामने आमने आ गया है और भीतरखाने चल रही गुटबाजी अब सतह पर आ गई है.

ये भी पढ़ें: Farmer Protest: अवध और पूर्वांचल में भी किसान महापंचायत की तैयारी, नरेश टिकैत होंगे शामिल

सालों बाद विपक्ष में आई बीजेपी को अपनी जिम्मेदारी समझते समझते ही करीब ढाई साल बीत गए, बहरहाल देखना होगा कि सरकार से लड़ाई लड़ने जिन युवा कंधों पर बीजेपी ने जिम्मेदारी दी है वे अपनी जिम्मेदारी विवादों से बाहर निकल कितना निभा पाते हैं.

Tags: BJP, Chhattisgarh government, Chhattisgarh New, Congress, Raipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें