की स्टेनो रहीं रेखा नायर की मुश्किलें बढ़ सकती है. आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) रेखा नायर से आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक रेखा नायर बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचीं. बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू के अधिकारी रेखा नायर से आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू रेखा नायर के खिलाफ अवमानना याचिका लगाने की तैयारी कर रही थी.
बताया जा रहा था कि रेखा नायर बिना कोई सूचना दिए गायब हो गई हैं. ईओडब्ल्यू ने आय से अधिक संपत्ति के मामले की जांच में सहयोग नहीं करने और बिना बताए गायब होने का आरोप रेखा नायर पर लगा था. मालूम हो कि समन भेजने के बाद भी रेखा नायर उपस्थित नहीं हुई थीं. अब इसके बाद ईओडब्ल्यू रेखा नायर के खिलाफ याचिका लगाने की तैयारी में था.
बता दें, छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले में निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टोनो रेखा नायर पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. ईओडब्ल्यू ने रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है. ईओडब्ल्यू ने रेखा नायर को एक नोटिस जारी कर उपस्थित होने के निर्देश दिए थे. नोटिस के बाद रेखा नायर ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंची थीं.
रेखा नायर पर आय से अधिक संपत्ति और गलत तरीके से फोन टैपिंग में स्टेनो रहते आईपीएस मुकेश गुप्ता का सहयोग करने का आरोप है. मामले में रेखा नायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. हालांकि कुछ दिन पहले ही मुकेश गुप्ता और रेखा नायर को हाईकोर्ट से राहत मिली थी. कोर्ट ने आगामी आदेश तक दोनों पर कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिए थे. मालूम हो कि ईओडब्ल्यू और एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेखा नायर के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई भी की थी. सूत्रों के मुताबिक करीब तीन सौ करोड़ रुपये की संपत्ति रेखा नायर के पास होने की आशंका जताई जा रही थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 29, 2019, 14:53 IST