नारायणपुर/रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में डीआरजी का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए हैं. नारायणपुर जिला अंतर्गत दंतेवाड़ा के सीमावर्ती जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई. बुधवार की सुबह डीआरअजी की पल्ली बारसूर मार्ग दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले के सीमावर्ती जंगल तुलारगुफा की ओर निकली थी. इसी दौरान तुलारगुफा और मंगारी के बीच डीआरजी का सामना नक्सलियों से हो गया. घटना दोपहर 12 बजे से पहले की बताई जा रही है. बस्तर पुलिस आईजी सुंदराज पी ने घटना की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. पुलिस पार्टी की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई. नक्सली और जवानों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली. इसमें डीआरजी के हेडकांस्टेबल सालिकराम मरकाम शाहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि नक्सलियों के PLGA कम्पनी नम्बर 6 के साथ डीआरजी जवानों की मुठभेड़ हुई है. घटना की जानकारी के बाद बारसूर थाना क्षेत्र से बैकअप पार्टी मौके के लिए रवाना कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जंगलों का फायदा उठाकर नक्सली फरार हो गए हैं. पुलिस व सुरक्षा बल की टीम इलाके में सर्चिंग कर रही है.
केन्द्रीय राज्य मंत्री का दौरा
बस्तर पुलिस आईजी ने बताया कि मूलत: कांकेर के भानुप्रतापपुर के रहने वाले डीआरजी के हेड कांस्टेबल सालिक राम मरकाम मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं. घटना स्थाल के लिए अतिरिक्त पुलिस पार्टी रवाना कर दी गई है. नक्सलियों को भी नुकसान होने का अनुमान है. बता दें कि आज बस्तर में केन्द्रीर राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय का भी बस्तर में दौरा है. वे बीजापुर पहुंचे हैं. ऐसे में बस्तर संभाग के ही नारायणपुर में नक्सली वारदात को लेकर पुलिस प्रशासन की चिंता बढ़ सकती है. केन्द्रीय मंत्री के अलावा राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी बस्तर दौरे पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Naxali attack
Nayanthara Pics: स्पेन की गलियों में पत्नी नयनतारा को बाहों में भरकर प्यार लुटाते दिखे विग्नेश, देखिए फोटोज
अंकिता लोखंडे हैं प्रेग्नेंट? पति विक्की जैन संग एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देख फैंस को हो रहा शक
भिखारी के जवाब से शर्माजी का चकराया दिमाग, आप भी जानकर हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट, पढ़ें मजेदार चुटकुले