होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के 18 विधायकों को दिल्ली बुलाया, हो सकता है बड़ा फैसला

प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के 18 विधायकों को दिल्ली बुलाया, हो सकता है बड़ा फैसला

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (फाइल फोटो)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा. (फाइल फोटो)

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 18 विधायकों को आलाकमान ने दिल्ली बुलाया है. प्रियंका गांधी के साथ इन विधायकों ...अधिक पढ़ें

रायपुर. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने  छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों (Congress MLA) को दिल्ली बुलाया है. प्रियंका गांधी के बुलावे पर विधायक दिल्ली रवाना भी हो गए हैं. जिनका दिल्ली बुलावा आया है, उनमें कई वरिष्ठ विधायक शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन विधायकों को संगठन और चुनाव को लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में इन विधायकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. दिल्ली में विधायकों से चर्चा के बाद उनकी आगामी चुनावों में भूमिका स्पष्ट हो सकती है.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी के बुलावे पर वरिष्ठ विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक अरुण वोरा दिल्ली गए हैं. इनके साथ ही विधायक रामकुमार साहू, अम्बिका सिंहदेव, रेखचन्द जैन, राजमन बेन्जाम, कुंवर सिंह निषाद समेत कई अन्य नेता दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले कुलदीप जुनेजा ने न्यूज 18 से कहा कि आज शाम पांच बजे प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ बैठक लेंगी. बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जिम्मेदारियां तय की जाएंगी.

इन नेताओं को दिल्ली बुलावा
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के मुताबिक एमएलए सत्यनारायण शर्मा, भुवनेश्वर सिंह बघेल, इंद्रशाह मांडवी, कुलदीप जुनेजा, राजमन बेंजाम, रेखचंद जैन, लक्ष्मी ध्रुव, विनोद चन्द्राकर, गुलाब केमरो, रामकुमार यादव, अरुण वोरा को दिल्ली बुलाया गया है. इनके अलावा संगठन के नेता लक्ष्मण पटेल, मोतीलाल देवांगन, प्रतिमा चंद्राकर, अंबिका मरकाम, प्रेमचंद जायस, चेतराम साहू, चुन्नीलाल साहू, जनकराम वर्मा को दिल्ली बुलाया गया है. सभी की बैठक दिल्ली के दस जनपथ में प्रियंका गांधी के साथ आज शाम को होगी.

बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा संगठन के नेता राजेश तिवारी व उनकी टीम पहले से ही यूपी चुनाव को लेकर ट्रेनिंग कैंप अलग-अलग जिलों में चला रही है.

Tags: Chhattisgarh news, Congress MLA, Priyanka gandhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें