Chhattisgarh COVID-19 Update: कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में 93 नए केस, एक्टिव मरीज हुए 565

प्रतीकात्मक फोटो
नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 565 हो गई है, तो वहीं कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 773 हो चुकी है. गुरुवार को 17 मरीज कोरोना को मात देने में भी सफल हुए हैं.
- News18 Chhattisgarh
- Last Updated: June 5, 2020, 9:10 AM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Coronavirus) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा. संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेज होती जा रही है. हालात ऐसे हो गए है कि अमूमन रोज 10 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को सूबे में रिकॉर्ड 93 नए मरीज मिले. मगर 93 का यह रिकॉर्ड कब तक कायम रहेगा इस पर संशय बना हुआ है क्योंकि प्रदेश में कोरोना की धीमी चाल अब तेज हो गई है. गुरुवार को सामने आए नए मामलों में महासमुंद से 19, जशपुर से 19, बिलासपुर से 17, जांजगीर से 09, रायपुर से 06, राजनांदगांव से 06, रायगढ़ से 05, कवर्धा से 04, बलौदाबाजार से 03, गरियाबंद से 03, सूरजपुर से 02 नए मरीज शामिल हैं.
नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 565 हो गई है, तो वहीं कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 773 हो चुकी है. गुरुवार को 17 मरीज कोरोना को मात देने में भी सफल हुए जिनमें रायगढ़ से 04, जशपुर से 01, बलरामपुर से 05, कोरिया से 02, सरगुजा से 02 और बिलासपुर से 03 मरीज शामिल हैं.
एक नजर एक्टिव मरीजों की संख्या पर

नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 565 हो गई है, तो वहीं कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 773 हो चुकी है. गुरुवार को 17 मरीज कोरोना को मात देने में भी सफल हुए जिनमें रायगढ़ से 04, जशपुर से 01, बलरामपुर से 05, कोरिया से 02, सरगुजा से 02 और बिलासपुर से 03 मरीज शामिल हैं.
एक नजर एक्टिव मरीजों की संख्या पर
दुर्ग- 05
राजनांदगांव- 44
बालोद- 24
बेमेतरा- 12
कवर्धा- 15
रायपुर- 17
धमतरी- 05
बलौदाबाजार- 59
महासमुंद- 51
गरियाबंद- 06
बिलासपुर- 69
रायगढ़- 16
कोरबा- 22
जांजगीर- 33
मुंगेली- 47
पेंड्रा गौरेला मरवाही- 03
सरगुजा- 03
कोरिया- 33
सूरजपुर- 03
बलरामपुर- 12
जशपुर- 70
जगदलपुर - 03
कांकेर- 11
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने ट्विटर हैंडल में भी कोरोना के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं.
छत्तीसगढ़ में कोविड19 की, 4 जून 2020 तक की स्थिति का पूरा ब्यौरा आप सब के साथ साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/btWqCeeslu
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) June 4, 2020
बढ़ा जांच का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही जांच के दर में भी तेजी आई है. अब तक करीब 78988 संदिग्धों की हुई जांच की गई हैं, जिनमें से 75519 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट रही नेगेटिव रही, तो वहीं 773 संदिग्ध पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं कुल 2698 संदिग्धों की जांच जारी है. जांच के मामले में बिलासपुर संभाग सर्वाधिक 25224 जांच के साथ टॉप पर है, तो वहीं राजधानी रायपुर में 9382 जांच किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: