राजनांदगांव की आस्था बोरकर ने सीजीपीएससी 2020 में टॉप किया है.
रायपुर. सीजीपीएससी 2020 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू में शामिल होने वाले 510 लोगों में 174 अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी की गई है. राजनांदगांव की आस्था बोरकर ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर आकाश शुक्ला है. शिल्पा देवांगन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है वहीं मिशा कोसले चौथे नबंर पर रही. आशुतोष कुमार देवांगन मेरिट सूची में पांचवे स्थान पर रहे वहीं नितिन तिवारी ने छठवां स्थान प्राप्त किया है. अमिय श्रीवास्तव ने टॉप टेन की लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त किया है और पीयूष तिवारी आठवें स्थान पर रहे इसी तरह विकास कुमार तिवारी ने नौवां स्थान प्राप्त किया है और अक्षा गुप्ता दसवें स्थान पर रही है.
आपको बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 26,27,28 और 29 जुलाई 2021 को किया गया था. लिखित परीक्षा में कुल 522 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट किया गया था, जिनमें इंटरव्यू के दौरान 12 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 510 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया था.
लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंको के आधार पर कुल 175 पदों के विरूद्ध 174 पदों पर चयन सूची जारी की है. आपको बता दें कि चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, लेखा अधिकारी, खाद्य अधिकारी, कर सहायक आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक संचालक समाज कल्याण विभाग, सहायक संचालक आदिमजाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग, सहायक पंजीयक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, रोजगार अधिकारी, जिला पंजीयक, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, छग अधीनस्थ लेखा सेवा, नायब तहसीलदार, आबकारी उप निरीक्षक, उप पंजीयक, सहकारिता विस्तार अधिकारी जैसे पदों पर होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh news, Chhattisgarh news live, Raipur news, Rajnandgaon news