Chhattisgarh Vidhansabha Satra: शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि.
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र (chhattisgarh assembly winter session) सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत (cds general bipin rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों को सदन में श्रद्धांजलि दी गई. विधानसभा के पिछले सत्र से इस सत्र के बीच दिवंगत हुए पूर्व सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों को भी नमन किया गया. वहीं विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को जन्मदिन की भी बधाई दी. इसके बाद सत्र की कार्यवाही मंगलवार तक केलिए स्थगित कर दी गई है. शीतकालीन सत्र को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विपक्ष जैसे बॉलिंग करेगा हम वैसी बैटिंग करेंगे. हम सदन में जवाब देने पूरी तरह से तैयार हैं.
सदन में इस बार कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतिष्ठित दर्शक दीर्घा को भी खोला जा रहा है, हालांकि दर्शक दीर्घा में इस बार भी आम लोगों की एंट्री पर पाबंदी लगायी गयी है. विधानसभा के प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराडे ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित संख्या में प्रतिष्ठित दर्शक दीर्घा को खोलने की अनुमति दी है. एक विधायक को एक दिन में एक प्रतिनिधि की अनुमति दी गई है. इसके अलावा अध्यक्षीय दीर्घा भी गाइडलाइन का पालन करते हुए खोली जाएगी.
सत्र के दौरान होंगी कुल 5 बैठकें
चंद्रशेखर गंगराडे ने बताया कि सत्र में अनुपूरक अनुमान और विधेयक पेश किया जाएगा. इसके अलावा प्रश्नकाल,ध्यानाकर्षण और स्थगन पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि इस सत्र के लिए अब तक 755 सवाल लगे हैं. वहीं 2 विधेयक की भी सूचना प्राप्त है और सत्र के दौरान और भी विधेयक लाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Nikay Chunav: महिला नेता का चुनावी वादा, ‘पार्षद बनी तो खोल दूंगी पेटीकोट फैक्ट्री’
आपको बता दें कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 17 दिसंबर तक चलेगा और सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें होंगी. बैठक में अनुपूरक बजट सहित कई विधेयकों को लेकर सत्र में चर्चा होगी. सत्र के दौरान धर्मांतरण और कवर्धा के साथ रायपुर में साम्प्रदायिक मामलों की गूंज भी सदन में सुनाई देगी. इसके अलावा झीरम घाटी के मामले में नए जांच आयोग के गठन का मामला भी विपक्षी दल बीजेपी उठाने की तैयारी में है. ऐसे में सदन हंगामेदार होने के आसार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Session, CDS General Bipin Rawat, Chhattisgarh news, Raipur news
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस