होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /क्या Chhattisgarh Cabinet में होगा फेरबदल? जानें दिल्ली रवाना होने से पहले CM भूपेश बघेल ने क्या कहा

क्या Chhattisgarh Cabinet में होगा फेरबदल? जानें दिल्ली रवाना होने से पहले CM भूपेश बघेल ने क्या कहा

Chhattisgarh Samachar: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट विस्तार के संकेत हैं.

Chhattisgarh Samachar: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट विस्तार के संकेत हैं.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Congress Crisis) में कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं. अब मंत्रिमंडल ...अधिक पढ़ें

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद अब मंत्रिमंडल (Chhattisgarh Cabinet Reshuffle) में फेरबदल की चर्चा तेज है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद इस बात के संकेत दिए हैं. दरअसल, सोमवार को सीएम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हुए. सीएम बघेल ने मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर कहा कि दिल्ली में मुलाकात होने के बाद आगे की बात होगी. तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा अधिकारियों को धमकानें के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी उनका असली रूप सामने आ रहा है. धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन दिन के दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. लखनऊ और लखीमपुर खीरी में मुख्यमंत्री चुनावी दौरा करेंगे. माना जा रहा है कि दिल्ली में आलाकमान से सीएम बघेल की मुलाकात हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में बनेगा बड़ा अस्पताल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद रायपुर में एक बड़ा अस्पताल खोलने खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके लिए रायपुर प्रशासन उन्हें चार एकड़ जमीन देने की तैयारी कर रहा है.नगर निगम ने जमीन भी देख ली है. जल्द करार हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक, सोनू सूद जल्द रायपुर आ सकते हैं. इस दौरान वे नगर निगम के अधिकारियों के साथ इस योजना पर विस्तार से चर्चा करेंगे. दोनों पक्षों के बीच बात होते ही सोनू सूद की संस्था कानूनी प्रक्रियाओं के तहत नगर निगम के साथ करार करेगी. इस दौरान तय किया जाएगा कि चैरिटेबल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में स्थानीय लोगों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी. यह भी तय किया जाएगा कि यह हॉस्पिटल पूरी तरह फ्री होगा या इसका प्रबंधन जनता से मामूली फीस लेगा.

ये भी पढ़ें: Raipur-Vizag Expressway: ओडिशा-आंध्र प्रदेश से सीधे जुड़ेगा छत्तीसगढ़, बनेंगी 2 टनल, जानिए सबकुछ

बिलासपुर में बनेगा 300 बिस्तर वाला अस्पताल
इधर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव से कोनी में निर्माणाधीन सिम्स के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संदर्भ में प्रश्न किया. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सदन में बताया कि यहां न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी, सीटीवीएस (कार्डियो थोरैसिक वैस्कुलर सर्जरी) नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी से संबंधित बीमारियों का उपचार किया जाएगा. 300 बिस्तरों की क्षमता वाला अस्पताल निर्माण जल्द ही पूरा हो जाएगा और जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh New

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें