छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से मुलाकात की. इस सौजन्य मुलाकात में सीएम बघेल और प्रियंका गांधी के बीच कई अहम मसलों पर चर्चा हुई. प्रियंका गांधी के निवास में हुई इस मुलाकात (Meeting) में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. सीएम बघेल ने शुक्रवार रात तकरीबन 8 बजे प्रियंका गांधी से मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच बैठक लगभग 1 घंटे चली. इस दौरान कुपोषण ( Malnutrition) और एनिमिया को लेकर चर्चा हुई.
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिलाओं के मसले पर दोनों के बीच चर्चा हुई. साथ ही
ने आर्थिक सुधार और मंदी से निपटने पर सुझाव भी दिया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भले ही देश इस वक्त मंदी की मार से जूझ रहा हो, लेकिन छत्तीसगढ़ इस मंदी की मार से अछूता रहा है. ऑटो सेक्टर में उछाल और रोजगार बढ़ने के बाद अब प्रदेश में रियल स्टेट में भी निवेश बढ़ा है. छत्तीसगढ़ में जमीनों की बिक्री में भी ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि, सीएम बघेल दिल्ली में सोनिया गांधी के साथ बैठक में शामिल होने आए थे. शनिवार सुबह वे वापस रायपुर के लिए रवाना होंगे.
में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह (Union Urban Development Minister Hardeep Singh) पूरी से मंत्रालय में मुलाकात हुई. इस दौरान सीएम बघेल ने रायपुर को एवीएशन हब (Aviation Hub) बनाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने बताया कि रायपुर से बहुत संख्या में सामान विदेश जाता है और आता भी है. कार्गो की सुविधा (Cargo Facility) मिलेगी तो राज्य को फायदा होगा. सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि 20 सितंबर से रायपुर में एक्सपोर्टर मीट होने जा रही है. इसमें 16 देशों के 63 उद्योगपति शामिल होंगे. दिल्ली (Delhi) से दो सचिव भेजने की मांग भी की है. हालांकि इस दौरान राज्य का केंद्र पर योजनाओं के बकाया को लेकर कोई बात नहीं हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 14, 2019, 12:44 IST