छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कांग्रेस की कमान फिर से राहुल गांधी के हाथों में सौंपने की बात कही है. इसके अलावा सीएम भूपेश ने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी को असफल करार दिया है.
सीएम भूपेश बघेल ने बीते 7 दिसंबर को नई दिल्ली में न्यूज 18 से खास चर्चा की. सीएम भूपेश ने कहा, 'राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से उनकी एक बेबाक नेता के तौर पर कमी महसूस कर रहे हैं. राहुल गांधी हर कांग्रेसी की पसंद हैं, ऐसे में कांग्रेस की कमान फिर से उन्हीं के हाथों में आनी चाहिए.' सीएम बघेल ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए जीएसटी को असफल करार दिया. साथ ही केन्द्र की बीजेपी सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार का 900 करोड़ रुपया नहीं दे रही है.
सीएम भूपेश बघेल ने उन्नाव रेप कांड की निंदा की. साथ ही कहा डॉक्टर पीड़िता को बचाने में असफल हुए हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और त्वरित हो. बीजेपी पर हमला करते हए कहा कि उनके सांसद साक्षी महाराज रेप आरोपी को जन्मदिन की बधाई देते है, उनसे कोई उम्मीद नहीं है. अपनी सरकार के सालभर पूरा होने के उपलक्ष्य में भूपेश बघेल ने कहा कि किसानों के लिए काम किया, मंदी का राज्य में असर नहीं है. युवाओं के लिए योजना बनाई गई है. 17 दिसंबर को कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में 14 को होने वाली रैली पर कहा कि केंद्र सरकार दबाव में आएगी. देश मे मंदी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 08, 2019, 13:17 IST