छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नगरीय निकाय चुनाव (Urban body elections) को बैलेट पेपर से कराने को लेकर आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है. नगरी निकाय चुनाव के परिणाम (Result) के बाद अब बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) सरकार पर हमलावार है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के प्रभारी अनिल जैन ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला किया है. अनिल जैन (Anil Jain) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी के पीछे रहने के सवाल पर जैन ने गंभीर आरोप लगाए.
छत्तीसगढ़ बीजेपी (Chhattisgarh BJP) के प्रभारी अनिल जैन (Anil Jain) ने कहा- 'लोकतंत्र में आगे बढ़ा जाता है, मगर कांग्रेस सरकार पीछे धकेल रही है. निगम के महापौर और पालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव सीधे न कराकर भ्रष्टाचार और खरीद फरोख्त को बढ़ावा दिया गया है. निगम अध्यक्ष के सीधे चुनाव में जवाबदेही और दबाव जनता का रहता है, लेकिन कांग्रेस ने जनका के अधिकार भी छीने हैं.'
अनिल जैने ने न्यूज 18 से चर्चा में कहा कि नगरीय निकायों में बैलट पेपर से चुनाव कराकर छत्तीसगढ़ की सरकार ने धांधली की है और यह लोकतंत्र के लिए भी अच्छा नहीं है. इस मुद्दे को लेकर कोर्ट में नहीं जा रहे है, मगर जनता का दबाव सरकार पर बना रहे और जनता के संज्ञान में तथ्य ला रहे हैं. पंचायत चुनाव में क्या भाजपा रणनीति बदल सकती है, इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ा जाता है और दूसरे अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. निगम चुनाव में पर्टी की हार की रिपोर्ट अध्यक्ष अमित शाह को दे रहे हैं के सवाल पर सीधे जवाब न देकर अनिल जैन ने बताया कि हर चुनाव की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व के पास आती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 02, 2020, 15:22 IST