छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के राकसनाला में बरामद प्रेशर कूकर आइईटी.
रायपुर. नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर में सोमवार को एक प्रेशर कुकर आइईडी (pressure cooker IED) बरामद की गई. जमीन में दबाकर रखी गई यह आइईडी इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) की 45वीं बटालियन के जवानों को मिली. आइटीबीपी के जवान राकसनाला (Rakasnala) के पास के जंगल में गश्त कर रहे थे तभी यह आइईडी मिली. इसे जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. आइईडी डिफ्यूज किए जाने की खबर समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा की है. उसने बताया है कि आईटीबीपी के जवानों के हाथ प्रेशर कूकर आइईडी लगी, जिसे उन्होंने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया.
आपको बता दें कि कल यानी रविवार को छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच दोपहर में बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी. सुरक्षाबलों ने एक नक्सली का शव बरामद किया था. उनका दावा था कि नक्सलियों ने अपने मारे गए साथियों के शव ले भागे. यह मुठभेड़ कटेकल्याण एरिया कमेटी के नक्सलियों के साथ हुई थी. मारे गए नक्सली की पहचान वेट्टी हूंगा के रूप में की गई. पुलिस ने बताया कि उसपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. सुरक्षाबलों ने मौके से 2 किलो की आइईडी बरामद की थी. इसके अलावा 8 एमएम की एक पिस्टल, एक बंदूक सहित तमाम नक्सली साहित्य और अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chhattisgarh New, IED, ITBP, ITBP jawan
हल्के से झुके क्यों होते हैं Window AC? जिनके घरों में दशकों से एसी, उन्हें भी नहीं इस बात का ज्ञान
साउथ एक्ट्रेस के लिए दूसरे पति ने कही दिल की बात, कहा- 'दर्द के बिना जीवन नहीं...', महालक्ष्मी ने दिया जवाब
विराट कोहली ने 56 शतक लगाने बैटर को बताया ‘सबसे खराब’, कहा- पहली गलती हो जाती है, लेकिन दोबारा...