छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर और ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के ताजा रुझान आने लगे हैं.
नई दिल्ली. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों के बीच छत्तीसगढ़ और ओडिशा में एक-एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम भी सामने आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सावित्री मांडवी, अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम से 21171 मतों से जीत गईं हैं.
इधर ओडिशा में पदमपुर सीट पर विधानसभा के उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर अभी मतगणना जारी है ताजा अपडेट के मुताबिक यहां बीजू जनता दल की वर्षा सिंह बरिहा, भाजपा के प्रदीप पुरोहित से 38252 वोटों से आगे चल रही हैं ऐसे यह सीट बीजू जनता दल की झोली में जाना तय माना जा रहा है
छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शुरू से बढ़त बनाए हुए थी. इस सीट पर विधायक मनोज मंडावी के निधन के बाद उपचुनाव कराए गए हैं. कांग्रेस ने इस चुनाव में दिवंगत मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी को उम्मीदवार बनाया. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक ब्रह्नानंद नेताम को मैदान में उतारा था.
ये भी पढ़ें- गुजरात BJP में जश्न का माहौल, कांग्रेस ने हिमाचल भेजे अपने दूत
इसके अलावा ओडिशा की पदमपुर सीट पर भी विधानसभा के उपचुनाव कराए गए हैं. इस सीट की मतगणना शाम 4 बजे तक जारी है. पदमपुर में बीजू जनता दल और भाजपा के बीच सीधी टक्कर है. बीजद उम्मीदवार बर्षा सिंह बरिहा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के प्रदीप पुरोहित से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. दोपहर तक के मतगणना परिणामों पर गौर करें तो बीजद उम्मीदवार ने दोपहर 12 बजे तक 48588 वोट हासिल किए थे, वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में 31143 मत पड़े थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly by-election 2022
शुभमन गिल को मिल गया टेस्ट में मौका! कोच द्रविड़ का इशारा देखा या नहीं, किसका कटेगा पत्ता
Turkey-Syria Earthquake: झटके पर झटका देकर तुर्की को थमने नहीं दे रहा भूकंप, अब तक 100 से अधिक आफ्टरशॉक से सहमा, देखें तस्वीरें
Pilibhit Tiger Reserve: खूबसूरत पक्षियों से गुलजार है पीलीभीत टाइगर रिजर्व, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें