छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव परिणाम भाजपा के लिए काफी निराशाजनक रहा. 90 सीटों की विधानसभा में भाजपा 15 पर ही सिमट गई. 11 दिसंबर को जारी हुए इस चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हार की नैतिक जिम्मेदारी खुद ले ली. रमन सिंह ने कहा कि पिछले तीन चुनावों में भाजपा की जीत का श्रेय मुझे मिला था. इसलिए हार की जिम्मेदारी भी मुझपर ही है.
(ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Result 2018: 90 सीटों का हाल, जानिए किसी सीट से किसको मिली जीत)
चुनाव परिणाम घोषित होने के दूसरे दिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है. डॉ. रमन सिंह ने लिखा है-
नर हो, न निराश करो मन को,
कुछ काम करो, कुछ काम करो
जग में रह कर कुछ नाम करो,
ऐसी कालजयी कविता के रचियता खड़ी बोली के अविस्मरणीय कवि पद्मभूषण श्री मैथिलीशरण गुप्त जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन। आपकी कवितायें सदैव हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी। pic.twitter.com/Rt8IT60dO7
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 12, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly Election 2018, Chhattisgarh Assembly Election 2018, Chhattisgarh news, Raman singh