दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada By election) के निपटते ही सियासी दल चित्रकोट सीट (Chitrakoot by election) पर होने वाले उपचुनाव के चिंतन और मनन में लग गए हैं. राजनीतिक दल अब अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने में जुट गई है. सोमवार को छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस पार्टी (Janta Congress Chhattisgarh) ने अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया. पार्टी ने बोमडा मंडावी के इस सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अब बीजेपी और सत्तारुढ़ दल कांग्रेस प्रत्याशियों तय करने में लग गई है. तो वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चित्रकोट उपचुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने ये बात कही है.
का फोकस चित्रकोट उपचुनाव पर है. उपचुनाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दावा किया कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. दंतेवाड़ा में वोट कांग्रेस के पक्ष में गए है. उन्होंने कहा कि चित्रकोट उप चुनाव में रणनीति बदली जाएगी और जनता के बीच सरकार के कामकाज को रखेंगे.
मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि दंतेवाड़ा में कांग्रेस की स्थिति में सुधार हुआ है. उन्होने कहा कि पहले लग रहा था चुनाव थोड़ा मुश्किल है. प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और दूसरे नेताओं ने कमियों को दूर किया है. स्थानीय लोगों ने भी मदद की है.
टीएस सिंहदेव ने कहा कि दंतेवाड़ा के 20 मतदान केंद्रों में वोटिंग (Voting) नहीं हुई है. इंद्रावती नदी के पार मतदान केंद्रों पर 3 से 11फीसदी ही
हुआ है. कुल 60 फीसदी के आसपास मतदान हुआ है. शहरी क्षेत्रों में मतदान कम हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मतदान प्रतिशत रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चित्रकोट उप चुनाव भी आसान नहीं है. विपक्ष भी मजबूती से चुनावी मैदान में है. यहां पर पिछले दो-तीन चुनाव से कांग्रेस जीत रही है. उम्मीदवारों में सामंजस्य बैठ गया तो कांग्रेस मजबूती से चित्रकोट सीट जीत लेगी. उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा की रणनीति यहां पर नहीं होगी, चित्रकोट में अलग रणनीति से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस. वैसे उप चुनाव सरकार के लिए आसान होता है. अपनी 9 महीनों की उपलब्धियों को जनता के बीच कांग्रेस रखेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 24, 2019, 16:59 IST