रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) के 'विवेकानंद सरोवर' यानि बूढ़ा तालाब को फिर एक बार पूरी तरह से साफ करने की कोशिश की जा रही है, जिसका असर भी दिखाई देने लगा है. इस ऐतिहासिक तालाब के सफाई अभियान में हर कोई श्रमदान के लिए पहुंच रहा है. बुधवार को प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया यहां श्रमदान के लिए पहुंचे. डहरिया ने ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब (विवेकानंद सरोवर) को धरोहर के रूप में संरक्षित करने तथा लोगों को तालाबों, नदी-नालों को स्वच्छ रखने और निरंतर साफ-सफाई के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से श्रमदान किया साथ ही शहर के अन्य तालाबों को एक-एक कर न केवल साफ करने, बल्कि सौन्दर्यीकरण के साथ नालों के गंदे पानी का एचटीपी प्लांट लगाकर ट्रीटमेंट करने के भी निर्देश दिये. इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दूबे, निगम कमिश्नर सौरभ कुमार और MIC के सदस्य मौजूद रहे.
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के 14वीं सदी के ऐतिहासिक बूढ़ा तालाब (विवेकानन्द सरोवर) में जलकुंभी और गाद निकालने का काम पिछले 10 दिन से लगातार जारी है. इस सफाई महाभियान में निगम ने अब तक 700 डम्पर से अधिक जलकुंभी और गाद बाहर निकाली है.
सफाई के लिये 26 मई की समय सीमा निर्धारित
निगम अधिकारियों ने बताया कि महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर ऐतिहासिक स्वामी विवेकानंद सरोवर के भीतर से जलकुंभी और गाद निकालने विगत 11 मई से लगातार 10 दिन में 11 ट्रकों, 7 पोकलेन मशीनों, 50 विषेषज्ञ मछुआरों, निगम जोन 7 स्वास्थ्य विभाग, निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग, निगम मुख्यालय महापौर स्वच्छता हेल्पलाइन के 85 सफाई मित्रों एवं अतिरिक्त 30 ठेका सफाई मित्रों को मिलाकर 165 श्रमिकों की सहायता से 11 मई से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं संध्या 4 बजे से 5 बजे तक प्रतिदिन 6 घंटे सफाई करवाई जा चुकी है. साथ ही लगभग 700 से अधिक डम्पर मात्रा में बूढ़ा तालाब के भीतर से जलकुंभी व गाद निकालकर उसका परिवहन करवाया जा चुका है. महापौर ढेबर ने बूढ़ा तालाब से सम्पूर्ण जलकुंभी व गाद निकालने और सफाई के लिए 25 मई 2020 की समय सीमा निर्धारित की है.
ये भी पढ़ें: रायपुर: बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर 8 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chhattisgarh news, Cleaning, Cleanliness Drive, Raipur news, Raipur S26p08, Swami vivekananda
FIRST PUBLISHED : May 20, 2020, 16:17 IST