Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में भी पैर पसारने लगा कोरोना, पिछले 24 घंटे में मिले 256 नए केस, 7 की मौत

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,12,816 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.(सांकेतिक फोटो)
राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 256 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 72, दुर्ग से 47, राजनांदगांव से 15, बिलासपुर से 34, जशपुर से 11 और कांकेर से छह मामले शामिल हैं.
- भाषा
- Last Updated: March 2, 2021, 12:19 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 256 नए लोगों में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,12,816 हो गई. राज्य में सोमवार को 11 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं संक्रमित सात मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 256 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 72, दुर्ग से 47, राजनांदगांव से 15, बिलासपुर से 34, जशपुर से 11 और कांकेर से छह मामले शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,12,816 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,06,094 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 2880 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3842 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 55649 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस से 807 लोगों की मौत हुई है.
संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई थी
वहीं, बीते दिनों खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 240 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,12,419 हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शनिवार को 13 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और वहीं 161 लोगों ने अपने घर में पृथक-वास को पूरा किया. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई थी.कांकेर से चार मरीज शामिल थे
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को संक्रमण के 240 मामले सामने आए थे. इनमें रायपुर जिले से 68, दुर्ग से 52, राजनांदगांव से चार, बेमेतरा से एक, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से 16, महासमुंद से तीन, गरियाबंद से चार, बिलासपुर से 34, रायगढ़ से 10, कोरबा से चार, जांजगीर- चांपा से पांच, सरगुजा से सात, कोरिया से पांच, सूरजपुर से छह, जशपुर से पांच, बस्तर से चार, कोंडागांव से दो, दंतेवाड़ा से पांच और कांकेर से चार मरीज शामिल थे.
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,12,816 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,06,094 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 2880 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3842 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 55649 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना वायरस से 807 लोगों की मौत हुई है.
संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई थी
वहीं, बीते दिनों खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 240 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,12,419 हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शनिवार को 13 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी और वहीं 161 लोगों ने अपने घर में पृथक-वास को पूरा किया. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित पांच मरीजों की मौत हुई थी.कांकेर से चार मरीज शामिल थे