COVID-19 Update: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 279 नए केस, 6 मरीजों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 274 नए केस सामने आए हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर.)
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ में कोरोना (COVID-19) के 279 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण की वजह से 6 लोगों की मौत भी हो गई है.
- भाषा
- Last Updated: February 26, 2021, 11:26 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 279 नए लोगों में कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,12,179 हो गई है. राज्य में शुक्रवार को 19 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 6 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 279 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 59, दुर्ग से 62, राजनांदगांव से 12, बालोद से एक, बेमेतरा से दो, कबीरधाम से तीन, धमतरी से 10, बलौदाबाजार से एक, महासमुंद से नौ केस सामने आए हैं.
इसी तरह गरियाबंद से चार, बिलासपुर से 24, रायगढ़ से पांच, कोरबा से छह, जांजगीर-चांपा से तीन, मुंगेली से एक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से चार, सरगुजा से 17, कोरिया से 22, सूरजपुर से छह, बलरामपुर से दो, जशपुर से 17, बस्तर से तीन, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से एक, सुकमा से एक और कांकेर से तीन मरीज शामिल हैं.
रायपुर में सबसे ज्यादा केस
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 3,12,179 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 3,05,524 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में 2827 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3828 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 55450 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 807 लोगों की मौत हुई है.
इसी तरह गरियाबंद से चार, बिलासपुर से 24, रायगढ़ से पांच, कोरबा से छह, जांजगीर-चांपा से तीन, मुंगेली से एक, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से चार, सरगुजा से 17, कोरिया से 22, सूरजपुर से छह, बलरामपुर से दो, जशपुर से 17, बस्तर से तीन, कोंडागांव से एक, दंतेवाड़ा से एक, सुकमा से एक और कांकेर से तीन मरीज शामिल हैं.
रायपुर में सबसे ज्यादा केस