होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 16750 नए मामले, अब तक 6674 मरीजों की मौत

Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 16750 नए मामले, अब तक 6674 मरीजों की मौत

जायडस कैडिला की 'विराफिन' दवा को कोविड-19 के इलाज के लिए आपात इजाजत दे दी गई है. फाइल फोटो

जायडस कैडिला की 'विराफिन' दवा को कोविड-19 के इलाज के लिए आपात इजाजत दे दी गई है. फाइल फोटो

राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 16,750 मामले आए हैं ...अधिक पढ़ें

    रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,750 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus Infection) की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 6,05,568 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज संक्रमण के 16,750 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 3035, दुर्ग से 1759, राजनांदगांव से 1024, बालोद से 412, बेमेतरा से 389, कबीरधाम से 394, धमतरी से 707, बलौदाबाजार से 783, महासमुंद से 479, गरियाबंद से 314, बिलासपुर से 1117, रायगढ़ से 931, कोरबा से 767, जांजगीर चांपा से 905, मुंगेली से 407, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 131, सरगुजा से 585, कोरिया से 261, सूरजपुर से 306, बलरामपुर से 561, जशपुर से 495, बस्तर से 180, कोंडागांव से 141, दंतेवाड़ा से 68, सुकमा से 26, कांकेर से 500, नारायणपुर से 26, बीजापुर से 40 और अन्य राज्य से सात मामले हैं.

    उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 6,05,568 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 4,77,339 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,21,555 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 6674 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,26,978 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 1914 लोगों की मौत हुई है.

    4 लाख 59 हजार 600 मरीज हुए रिकवर हो चुके हैं
    वहीं, कल खबर सामने आई थी कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना ब्लास्ट हुआ है. बीते 24 घण्टे में 14 हजार 519 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 24 घण्टे में रिकॉर्ड 183 लोगों की कोविड से मौत हुई है. इनमें से केवल रायपुर जिले में 67 लोगों की मौत हो गई है. रायपुर में 3081 नए मरीज मिले हैं, जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं. दुर्ग में 1659 नए मरीज मिले हैं. 24 घण्टे में 16 हजार 188 लोगों ने कोरोना को मात दी और ठीक होकर अपने घर चले गए. अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1 लाख 22 हजार 751 हो गई है. कुल पीड़ितों की संख्या हुई 5 लाख 88 हजार 818 है, वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 6467 लोगों की मौत हो गई है.  अब तक 4 लाख 59 हजार 600 मरीज हुए रिकवर हो चुके हैं.

    Tags: Chhattisgarh New, Corona Virus, COVID 19, Raipur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें