छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया (Shiv Dehriya) ने महापौर चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री डॉ. डहरिया ने सूबे में हुए नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election) में कांग्रेस की जीत का श्रेय जनता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के काम को दिया है. साथ ही मेयर चुनाव में फैसला कांग्रेस (Congress) के पक्ष में आने का दावा भी कर दिया है.
ने दावा किया है कि मेयर और निगम अध्यक्ष के पूरे नतीजे आएंगे तो कांग्रेस के पास 80 से 85 फीसदी सीट होगी. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार होगा जब सभी 10 मेयर कांग्रेस के होंगे, वैसे 4 जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी होती है. कांग्रेस की सरकार में विकास कार्य नजर आ रहे हैं. भाजपा के गढ़ में मेयर कांग्रेस के बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में नतीजे अप्रतियाशीत थे, मगर पार्टी ने अच्छा काम किया था. देश में सबसे ज्यादा काम सबसे कम समय में भूपेश बघेल की सरकार ने किया है.
डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि
के टूटने का डर नहीं है, सभी साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
त्रिस्तरीय चुनाव में कांग्रेस की बढ़त हमेशा से रहती है. शहरों में काम के बल पर कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा है. ग्राम पंचायत के चुनाव में भी 80 फीसदी कांग्रेस समर्थित जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव बैलट पेपर से भी होता है, लोगों को EVM पर विश्वास नहीं है. साथ ही जनता को भरोसा है बैलट पेपर से चुनाव के नतीजे अच्छे होंगे. विपक्ष का काम सिर्फ आरोप लगाने का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 04, 2020, 16:32 IST