दंतेवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारों की लिस्ट जारी कर दी है, (File Photo)
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में होने वाले दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada by election) के प्रचार प्रसार में आने वाले दिनों में कांग्रेस (Congress) के कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं. कांग्रेस ने उपचुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारों की सूची (Star Campaigners List)) जारी कर दी है. इस लिस्ट में केंद्रीय नेतृत्व के कई बड़े चेहरों का नाम शामिल है. खास बात ये है कि इस सूची में गांधी परिवार के तीन खास लोगों का नाम भी शामिल है. साथ ही कांग्रेस ने अपने एक विवादित नेता का नाम भी इस लिस्ट में एड किया है.आने वाले दिनों ये सभी चेहरे छत्तीसगढ़ आएंगे और अपने प्रत्याशी के लिए जनता का समर्थन मांगेंगे. बता दें, इस लिस्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी नाम शामिल है.
.
Tags: Bhupesh Baghel, Chhattisgarh news, Dantewada news, Election 2019, Priyanka gandhi, Rahul gadhi, Raipur news, Sonia Gandhi
PHOTOS: राजस्थान के इस शहर में दिन में हो गई रात, घरों के खिड़की-दरवाजे करने पड़े बंद, वाहनों के थम गए पहिए
PHOTOS: खतरनाक रूप में बदला चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’, मानसून पर डालेगा असर, वैज्ञानिकों ने ये कहा
Satyaprem Ki Katha Cast Fees: कियारा-कार्तिक पर लगा 29 करोड़ का दांव! गजराज राव-सुप्रिया पाठक भी नहीं हैं पीछे