Sansad Samachar. संसद में विपक्ष के सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया.
दिल्ली. संसद के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग उठाई थी, मगर सरकार की अनदेखी से नाराज कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों में संसद भवन में प्रदर्शन किया. सांसद दीपक बैज ने कहा कि देश में महंगाई लगातार बढ़ रहीं है. गरीब लोग इससे त्रस्त हैं. सरकार सुन नहीं रही है. इसलिए संसद भवन के अंदर विपक्ष ने गांधी प्रतिमा के आगे प्रदर्शन किया.
छत्तीसगढ़ के बस्तर से सांसद दीपक बैज ने कहा लोकसभा में भी सरकार से महंगाई पर जवाब मांगा लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. दो दिन से सरकार से जवाब मांग रहे हैं, वो लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं. GST दही, पनीर, छाछ, गुड, पेंसिल पर लगा दिया. लग रहा है देश में भी श्रीलंका जैसे हालात पैदा हो रहे हैं. जब तक सरकार जवाब नहीं देगी, विपक्ष इसी तरह से प्रदर्शन करता रहेगा.
सदन में जवाब दे सरकार
दीपक बैज ने कहा महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना देश को बर्बाद करने वाली योजना है. सरकार अगर ठीक है तो सदन में जवाब दे. पीएम टीवी पर बोलते हैं, मगर सदन में नहीं. पीएम का जवाब जैसे ही आएगा प्रदर्शन खत्म हो जाएगा. राष्ट्रपति पद के चुनाव में UPA की जीत होगी. उप राष्ट्रपति पद की UPA उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा वरिष्ठ नेता हैं. विपक्ष ने मिलकर उन्हें उम्मीदवार बनवाया उम्मीद है. इसलिए जीत उन्हीं की होगी. NDA के पास नंबर ज्यादा है लेकिन चुनाव में कुछ भी असंभव नहीं है. इंतजार करें. क्रॉस वोटिंग के चमत्कार से जीत हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Raipur news
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम