होम /न्यूज /छत्तीसगढ़ /ज‍िस घर से हनीमून के ल‍िए न‍िकलना था कपल को, वहां से न‍िकली दूल्‍हे और दुल्‍हन की लाश, जानें क्‍या है पूरा माजरा

ज‍िस घर से हनीमून के ल‍िए न‍िकलना था कपल को, वहां से न‍िकली दूल्‍हे और दुल्‍हन की लाश, जानें क्‍या है पूरा माजरा

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ब्रिज नगर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर से दो रक्तरंजीत शव पुलिस को मिले.

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ब्रिज नगर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर से दो रक्तरंजीत शव पुलिस को मिले.

raipur bride and groom murder news: ब्रिजनगर के युवक असल की शादी 19 फरवरी को कहकशा बानो राजा तालाब की रहने वाली युवती क ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

21 फरवरी की रात दोनों की शादी की रिसेप्शन थी.
लड़की पक्ष इसे हत्या की साजिश करार दे रहें है.

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ब्रिज नगर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक घर से दो रक्तरंजीत शव पुलिस को मिले. घर में ज‍िनकी हत्या हुई वह दोनों दूल्हा और दुल्हन थे. घटना के बाद मोहल्ले में तनाव की स्थिति थी और शादी का जश्न मातम में बदल गया. असल में दोनों की र‍िसेप्‍शन पार्टी रखी गई थी और इसके बाद दोनों के हनीमून पर जाने का प्‍लान पर था घर के कमरे से दोनों के शव म‍िलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है.

ब्रिजनगर के युवक असल की शादी 19 फरवरी को कहकशा बानो राजा तालाब की रहने वाली युवती के साथ हुई थी. 21 फरवरी की रात दोनों की शादी की रिसेप्शन थी. परिवार वाले जश्न की तैयारी में लगे थे. दूल्हा दुल्हन तैयार हो कर अपने घर से निकलने वाले थे. असलम के घर में दुल्हन को एक ब्यूटीशियन सजा रही थी. तभी अचानक असलम आया और ब्यूटीशियन को वहां से जाने कहा. कुछ देर बाद दोनों की रक्त रंजित लाश मिली.

लड़की पक्ष इसे हत्या की साजिश करार दे रहें है. दुल्हन के पक्ष के लोग भी जश्न पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे मगर दोनों की मौत के बाद तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. दुल्हन के पिता मोहम्मद रमजान ने बताया क‍ि इस हत्‍याकांड के बाद से दूल्‍हे का पूरा पर‍िवार फरार है. उन्‍होंने कहा क‍ि पर‍िवार में 80 लोग थे और जब वह यह खबर सुनकर घर पहुंचे तो उन्‍हें यहां पर कोई भी नहीं म‍िला. उन्‍हें शक है क‍ि यह हत्‍या का मामला है.

बताया जा रहा है क‍ि घटना शाम लगभग साढ़े सात बजे की है. चिल्लाने की आवाज जब मोहल्लेवासियों ने सुनी तो इसी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था. पुलिस ने खिड़की तोड़ कर दोनों के शव को बाहर निकाला. सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया क‍ि पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट के ल‍िए दोनों शवों को मेकाहारा भेज द‍िया गया है और पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

कमरे के अंदर किसने किसको चाकू से मारा, हत्या की वजह क्या थी? प्रेम विवाह के बाद इस तरह की स्थिति आखिर क्यों आई? पुल‍िस सभी पहलूओं से मामले की जांच कर रही है.

Tags: Bride and groom story, Chhattisgarh news, Raipur news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें