LIVE TV: 11 दिसंबर का इंतजार, छत्तीसगढ़ में बनेगी किसकी सरकार?
90 सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दो चरणों में 12 और 20 नवंबर को मतदान हुए हैं. चुनाव परिणाम का ऐलान 11 दिसंबर को होगा.
News18Hindi
Updated: December 8, 2018, 12:35 PM IST
News18Hindi
Updated: December 8, 2018, 12:35 PM IST
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तहत मतदान के बाद एक्जिट पोल आ गए हैं. 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में एक्जिट पोल जारी करने वाले अलग अलग चैनल व एंजेंसियों में एकमत नजर नहीं हैं. 9 अलग अलग एंजेसी व चैनलों ने अपने सर्वे के आधार पर एक्जिट पोल जारी किए हैं. इसमें से चार ने कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिया है. जबकी तीन अन्य ने भाजपा की सरकार चौथी बार बनते बताया है. जबकि दो अन्य ने प्रदेश में त्रिशंकु की विधानसभा के आसार जताए हैं.
(ये भी पढ़ें: Exit Poll 2018: छत्तीसगढ़ में 4 एजेंसियों ने कांग्रेस, तीन ने भाजपा, दो ने जताए त्रिशंकु के आसार)
12 नवंबर को पहले चरण में 18 सीटों और 20 नवंबर को दूसरे चरण में 72 सीटों पर वोटिंग हुई. इसके बीते शुक्रवार को एक्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. अब सबको इंजतार 11 दिसंबर का है. इस दिन स्पष्ट हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी जीत का चौका मारती है या फिर कांग्रेस सत्ता का वनवास खत्म करती है. सियासी गलियारों में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि इस बार त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है.
छत्तीसगढ़ की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए देखिए- Live TV..
(ये भी पढ़ें: Exit Poll 2018: छत्तीसगढ़ में 4 एजेंसियों ने कांग्रेस, तीन ने भाजपा, दो ने जताए त्रिशंकु के आसार)
12 नवंबर को पहले चरण में 18 सीटों और 20 नवंबर को दूसरे चरण में 72 सीटों पर वोटिंग हुई. इसके बीते शुक्रवार को एक्जिट पोल भी सामने आ गए हैं. अब सबको इंजतार 11 दिसंबर का है. इस दिन स्पष्ट हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी जीत का चौका मारती है या फिर कांग्रेस सत्ता का वनवास खत्म करती है. सियासी गलियारों में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि इस बार त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है.
छत्तीसगढ़ की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए देखिए- Live TV..
Loading...
Loading...
और भी देखें
Updated: February 15, 2019 09:34 PM ISTVIDEO : पुलवामा आतंकी हमले से देश में शोक की लहर, यहां कांग्रेस की रैली में लगे ठुमके