छत्तीसगढ़ पुलिस में नियुक्ति का फर्जी आदेश सोशल मीडिया में वायरल, रायपुर एसपी करेंगे जांच

पुलिस के फर्जी आदेश पत्र ने सरकार के कान खड़े कर दिए हैं.
छत्तीसगढ़ में पुलिस मुख्यालय के नाम से एक फर्जी आदेश पत्र जारी हो गया है, जिससे पुलिस मुख्यालय के कान खड़े हो गए हैं. इस फर्जी आदेश में पुलिस की चयन प्रक्रिया को 15 मई तक स्थगित करने की बात कही गई है.
- News18Hindi
- Last Updated: March 7, 2021, 1:15 PM IST
रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस के इन दिनों होश उड़े हुए हैं. राज्य का पुलिस मुख्यालय इतना परेशान है कि उसे कुछ सूझ नहीं रहा. उसके नाम से पुलिस में नियुक्ति के उम्मीदवारों के बीच एक ऐसा पत्र पहुंचा है, जिससे उसका कोई लेना-देना नहीं. पत्र में उनके चयन प्रक्रिया को स्थगित करने की बात कही गई है. पुलिस मुख्यालय ने रायपुर एसपी को फर्जी आदेश पत्र की जांच का जिम्मा सौंपा है. मुख्यालय का कहना है कि ये आदेश पत्र फर्जी है और किसी ने इसे गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल किया है. पत्र में पुलिस की चयन प्रक्रिया को 15 मई तक स्थगित करने की बात लिखी गई है.
फर्जी आदेश का ये पत्र बाकायदा पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़, अटल नगर रायपुर – 492002 पते से जारी हुआ है. इसमें लिखा है- पुलिस मुख्यालय के आदेश क्र-पुमु/डीजीपी/पीए/ 20-ए/2019/ दिनांक 25-7-2019 के तारतम्य में सूबेदार उपनिरीक्षक के 100 पद, सहायक उप निरीक्षण (अ) के 100 पद एवं जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग के 100 पद कुल (300) पदों की चयन प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने हेतु पूर्व में निर्धारित तिथि माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ एवं शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के परिपालन में तत्काल प्रभाव से संशोधित की जाती है.
उक्त चयन प्रक्रिया में चयनित कुल 298 उम्मीदवारों की सूची शासन द्वारा अनुमोदित की जा चुकी है तथा अग्रिम कार्यवाही मेडिकल एवं दस्तावेज के सत्यापन की प्रक्रिया भी (जिला स्तर पर) लगभग पूर्ण हो चुकी है. अतः चयनित उम्मीदवारों के चयन सूची का प्रकाशन एवं नियुक्ति प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय एवं शासन के निर्देशानुसार अपरिहार्य कारणों से 15 मई 2021 तक स्थगित की जाती है.
बाकायदा अफसरों को ताकीद किया गया पत्रयह फर्जी आदेश बाकायदा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के नाम से जारी किया गया है. इसे सचिव (गृह) पुलिस विभाग, समस्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर, समस्त पुलिस अधीक्षक, छत्सीगढ़, निज सहायक पुलिस महानिदेशक को भेजा गया है.
फर्जी आदेश का ये पत्र बाकायदा पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़, अटल नगर रायपुर – 492002 पते से जारी हुआ है. इसमें लिखा है- पुलिस मुख्यालय के आदेश क्र-पुमु/डीजीपी/पीए/ 20-ए/2019/ दिनांक 25-7-2019 के तारतम्य में सूबेदार उपनिरीक्षक के 100 पद, सहायक उप निरीक्षण (अ) के 100 पद एवं जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग के 100 पद कुल (300) पदों की चयन प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने हेतु पूर्व में निर्धारित तिथि माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ एवं शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के परिपालन में तत्काल प्रभाव से संशोधित की जाती है.
उक्त चयन प्रक्रिया में चयनित कुल 298 उम्मीदवारों की सूची शासन द्वारा अनुमोदित की जा चुकी है तथा अग्रिम कार्यवाही मेडिकल एवं दस्तावेज के सत्यापन की प्रक्रिया भी (जिला स्तर पर) लगभग पूर्ण हो चुकी है. अतः चयनित उम्मीदवारों के चयन सूची का प्रकाशन एवं नियुक्ति प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय एवं शासन के निर्देशानुसार अपरिहार्य कारणों से 15 मई 2021 तक स्थगित की जाती है.