रायपुर/बेमेतरा. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पड़ोसी जिले बेमेतरा में एक 13 साल के बच्चे का शव मुरूम में दबा मिला. शव दिखने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो हैरान करने वाले खुलासे हुए. पुलिस का दावा है कि गांव के ही एक युवक ने बच्चे की हत्या की है. युवक समलैंगिक है. बच्चे ने उससे संबंध बनाने से इनकार कर दिया, जिसके चलते उसने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बेमेतरा की कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बेमेतरा पुलिस के मुताबिक ग्राम फरी निवासी 13 वर्षीय लड़के उमेश पाटिल की गुमशुदा होने का केस परिजनों ने दर्ज कराया था. कोतवाली पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी. इसी दौरान जानकारी मिली की गांव के पास ही मुरुम में दबा एक बच्चे का शव देखा गया है. बीते मंगलवार को पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की तो बच्चे की पहचान उमेश पाटिल के रूप में की गई. बच्चा बीते 24 जनवरी से घर से लापता था. पुलिस आरक्षक रवि तिवारी को बीते मंगलवार को सूचना मिली कि ग्राम बीजाघाट के मुरुम खदान में एक शव पड़ा है.
पैंट से बंधे थे पैर
पुलिस के मुताबिक उमेश के पैर को उसी की पैंट से बांधा गया था. जांच में पता चला कि सिर पर पत्थर जैसी किसी भारी चीज से वार कर उसकी हत्या की गई थी. पुलिस को मौके पर कोई हथियार या वारदात में उपयोग कोई वस्तु बरामद नहीं हुई. पुलिस ने पूछताछ जारी की. पुलिस को पता चला कि उमेश को आखिरी बार फरी गांव निवासी पंकज विश्वकर्मा (20) के साथ देखा गया था. पुलिस ने पंकज को आरोपी मानते हुए हिरासत में लिया. कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बच्चे की हत्या करना स्वीकर कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह समलैंगिक है. उसने बच्चे के सामने सेक्स रिलेशन बनाने का प्रस्ताव दिया था, पर उसने इनकार कर दिया. इसके चलते हत्या कर दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Murder case