झारखंड में फौजी की पत्नी की हत्या.
कोलेबिरा. एक तरफ पुरा देश पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए देशभक्ति को बात कर रहा था, वहीं, दूसरी तरफ, मंगलवार को देश के दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले सिमडेगा के कोंबाकेरा निवासी एक फौजी के घर पर अपराधियों ने हमला कर फौजी की पत्नी को गोली मार दी.
जानकारी के अनुसार, कोलेबिरा थाना क्षेत्र के साहपुर पंचायत के कोम्बकेरा गांव में अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला की मौत मौके पर ही हो गई. महिला को सिर में दो गोलियां मारी गई थी, जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई है. मृतिका की पहचान कोलेबिरा थाना क्षेत्र के कोम्बकेरा गांव निवासी सुलेन्द्र महतो की पत्नी किरण देवी के रूप में हुई है.
घटना के समय घर में मृतिका महिला के अलावा उसके मामा, मामा के पुत्र व मृतिका का 4 वर्षीय पुत्र उज्ववल महतो सोया हुआ था. इसी दौरान देर रात अपराधियों ने घर का दरवाजे तोड़ा, लेकिन इस बीच परिजन उठ गए. अपराधियों ने दरवाजा तोड़ने के बाद किरण देवी को गोली मार दी, जिसे परिजनों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा.
घटना के बाद परिजनों के द्वारा कोलेबिरा थाना को इसकी सूचना दी गई. सूचना के आलोक में पुलिस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटनास्थल से दो खोल पुलिस ने बरामद किए हैं. हत्या को लेकर परिजनों को शक है कि किरण देवी के पति सुरेंद्र महतो ने ही पत्नी की हत्या करवाई है. हालाकिं, पुलिस सभी बिन्दुओं पर छानबीन कर रही है. एसडीपीओ डेविड ए डोडराय और थाना प्रभारी प्रभात कुमार घटनास्थल जाकर घटना के पीछे तथ्य को तलाशने का प्रयास किए हैं. एसडीपीओ ने कहा पुलिस अनुसंधान कर रही है. जल्द हीं घटना के पीछे का असली वजह सामने आएगी और अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.
पति का गांव की युवती से संबंध
मृतिका के मामा गणेश महतो ने बताया कि मृतिका के पति सुरेन्द्र का जलडेगा थाना क्षेत्र के सिलिंगा गांव निवासी किसी युवती के साथ प्रेम संबध है. उसे समझाने के लिए मामा गणेश महतो, मृतक किरण देवी का भाई अखिल महतो और उनकी बेटी 4 वर्षीय विभूति, बेटा उज्वल महतो 4 और गई थी. इसके बाद हीं किरण देवी की हत्या हुई. इसलिए परिजनों ने पति सुरेन्द्र पर हत्या का शक जताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Jharkhand News, Brutal Murder