रायपुर/दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे जंक्शन से दिल्ली, जम्मू और उत्तर प्रदेश के कानपुर व गोरखपुर तक जाने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. अलग-अलग तारीखों में 1 से 10 फरवरी तक 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये सभी ट्रेनें दुर्ग से दिल्ली, जम्मू और उत्तर प्रदेश के शहरों को सीधे कनेक्ट करती हैं. बता जा रहा है कि 1 से 10 फरवरी के बीच इंडियन रेलवे द्वारा बिलासपुर रेल मंडल में तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा. इस कार्य के पूरा होने तक कई यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इसमें से 8 ट्रेनें दुर्ग से शुरू होती हैं. दावा किया जा रहा है कि काम पूरा होने के बाद ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के साथ समय की भी बचत होगी.
रायपुर रेलवे जोन से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रूपोंद-झलवारा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम होना है. कनेक्टीविटी का काम 1 फरवरी से 8 फरवरी 2022 तक के बीच किया जाएगा. इसके कारण दुर्ग से दिल्ली व दुर्ग से कानपुर व नवतनवा की ओर जाने वाली तथा वहां से वापस आने वाली ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. 1 फरवरी से 10 फरवरी के बीच इन ट्रेनों को रद्द करने का शेड्यूल जारी किया गया है.
जानें- कब कौन सी ट्रेन रहेगी रद्द
-1, 6 व 8 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-2, 7 व 9 फरवरी 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-1, 4 व 8 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-2, 5 व 9 फरवरी 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-2 व 4 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-4 व 6 फरवरी 2022 को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-1 व 8 फरवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
-3 व 10 फरवरी 2022 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Railway news, Raipur news