छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित विधानसभा उपचुनाव का परिणाम साफ हो गया है. तय हो गया है कि जनता ने खैरागढ़-गंडई-छुईखदान को जिला बनाने का वादा करने वाली सत्ताधारी दल कांग्रेस का साथ दिया है. जमीनी स्तर पर किसान, ग्रामीणों को हो रही परेशानी को मुद्दा बनाने वाली बीजेपी के पक्ष में जनाधार नहीं मिला है. उपचुनाव में कुल प्रत्याशियों की संख्या भले ही दस थी, लेकिन सीधा मुकाबला बीजेपी के कोमल जंघेल और कांग्रेस यशोदा वर्मा के बीच ही था.
रायपुर/ राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की यशोदा वर्मा को बड़ी जीत मिली है. यशोदा वर्मा ने 20 हजार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की है. बीजेपी के कोमल जंघेल से यशोदा वर्मा का सीधा मुकाबला हुआ. 10 प्रत्याशियों में से कोमल जंघेल दूसरे नंबर पर रहे. खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव के लिए 12 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान की प्रक्रिया के बाद अब 16 अप्रैल को मतगणना हुई है. मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से राजनांदगांव शहर के बीज निगम कार्यालय परिसर में हुआ. राजनांदगांव जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से 14 टेबल के माध्यम से मतगणना की गई. मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल फोन अथवा किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है और पास धारियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है.
अधिक पढ़ें ...खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव
कुल वोटो की संख्या 165407
भाजपा को लगभग-67524
कांग्रेस को लगभग-87690
जेसीसीजे को लगभग-1218
नोटा वोटो की संख्या लगभग–2480
कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने खैरागढ़ उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. 21वें व अन्तिम राउंड में कांग्रेस 20 हजार से अधिक वोटो से विजयी हुई. भाजपा के कोमल जंघेल को कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने हरा दिया है.
खैरागढ़ उपचुनाव में मतगणना के तहत 18 वें राउंड में कांग्रेस 19076 वोटों से आगे है. 19वें राउंड की वोटो की गिनती जारी है.
खैरागढ़ में बीजेपी ने मानी हार,
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने खैरागढ़ में मानी हार,
कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को शुभकामनाएं दी,
हार मानने के साथ ही सरकार पर साधा निशाना,
कहा- क्या अगले चुनाव में 90 जिला बनाने का होगा ऐलान,
यह सरकार विकास के दम पर नहीं घोषणा के दम पर जीती है,
खैरागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को मिल चुका है निर्णायक बढ़त
कांग्रेस की यशोदा वर्मा के जीत की केवल आधिकारिक घोषणा बाकी. कांग्रेस की यशोदा वर्मा ने बनाई निर्णायक बढ़त. 16 राउंड के बाद 17 हजार 530 वोट से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी ने बनाई बढ़त.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में 15वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. अब तक कांग्रेस 15633 वोटों से आगे है. 16वें राउंड की वोटों की गिनती जारी है. कांग्रेस की यशोदा वर्मा शुरू से आगे हैं.
खैरागढ़ उपचुनाव मतगणना पर बीजेपी की प्रतिक्रिया. बीजेपी नेता नरेश चंद्र गुप्ता ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप. कहा- प्रशासन ने सत्ताधारी दल के गुलाम के रूप में काम किया. निर्वाचन अधिकारी सहित पूरा तंत्र कांग्रेस के लिए काम कर रहा था. सरकारी तंत्र की ओर से कांग्रेस के लिए आयोजन कराए गए.
पूरे चुनाव बीजेपी की शिकायतों को सुना तक नहीं गया.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को 14 हजार से अधिक वोटों की लीड है. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने कहा कि हम जीत ही गए हैं, सरकार के काम पर मुहर जनता ने लगा दी है. जीत की घोषणा के बाद सबसे पहले कार्यकर्ताओं से बात करूंगी. महिला वोटर्स का भी सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला है.
खैरागढ़ उपचुनाव में 14वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. अब तक कांग्रेस को 14072 वोटों से बढ़त है. 15वें राउंड की गिनती जारी है.
खैरागढ़ उपचुनाव में 13वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. 11वें राउंड तक करीब 13 हजार मतों की लीड ले चुकी कांग्रेस प्रत्याशी को 12वें राउंड में झटका लगा है. बीजेपी प्रत्याशी ने थोड़ा डैमेज कंट्रोल करते हुए कांग्रेस की लीड को घटाया है. 12वें राउंड तक कांग्रेस की लीड 13 हजार से घटकर करीब साढ़े 11 हजार हो गई. हालांकि 13वें राउंड में फिर से कांग्रेस की लीड बढ़ी और बीजेपी से 13175 मतों से कांग्रेस आगे है.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में दसवें राउंड में 12155 वोटों से कांग्रेस आगे. 11 वे राउंड की गिनती जारी.
नवें राउंड में 10040 वोटों से कांग्रेस आगे. जीत की ओर कांग्रेस की यशोदा वर्मा बढ़ रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल दूसरे नंबर पर हैं.
खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के आठवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को 10033 वोटों की लीड है. 9वें राउंड की मतों की गिनती शुरू हो गई है.
खैरागढ़ उपचुनाव में 7वें राउंड की गिनती तक 9891 वोटो से कांग्रेस प्रत्याशी आगे थीं. 8वें राउंड में यह आंकड़ा बढ़कर 10 हजार के पार पहुंच गया है. खैरागढ़ में जीत की ओर प्रत्याशी के अग्रसर होने पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय रायपुर में जश्न का माहौल है.
खैरागढ़ उपचुनाव में पांच राउंड की गिनती पूरी हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी को 6 हजार से ज्यादा वोटों की लीड है. कांग्रेस की बढ़ती लीड के बीच नेताओं का मतगणना स्थल पहुंचने का सिलसिला जारी है.
खैरागढ़ उपचुनाव में पांच राउंड की मतगणना हो चुकी है. पांचवें राउंड में कांग्रेस 6603 वोटों से आगे है. 6वें राउंड की गिनती चल रही है. मतगणना स्थल पर भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए हैं.
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम राजीव भवन रायपुर पहुंचे. खैरागढ़ में कांग्रेस प्रत्यशी को शुरुआती बढ़त के बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं. कुछ देर बाद खैरागढ़ के लिए होंगे रवाना. खैरागढ चुनाव में जारी है मतों की गिनती.
खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. कांग्रेस प्रत्याशी की लीड 5 हजार वोटों से अधिक की हो गई है.
खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. चौथे राउंड में कांग्रेस पांच हजार वोटों से सबसे आगे.
खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की लीड बढ़ती जा रही है. चार राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा 4802 वोटों से आगे हैं. पाचवे राउंड की वोटो की गिनती जारी है.
खैरागढ़ विधानसभा मे कुल मतदाताओं की संख्या 211540 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 106290 एवं 105250 महिला मतदाता हैं. यहां 77.84% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है,जिसमें 78.92 पुरुष मतदाता और 77.74 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है. शनिवार 16 अप्रैल की सुबह अभ्यर्थियों और अब्जर्वर की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया. सुबह 8 बजे मतगणना स्थल पर पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी. इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से हुए मतदान की गणना होगी. मतगणना के लिए प्रत्येक टेबल पर दो गणना अधिकारी के साथ एक माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है. 14 टेबल के माध्यम से लगभग 21 राउंड में मतगणना का कार्य देर शाम तक पूर्ण होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन दोपहर तक जनादेश की स्थिति स्पष्ट होने लगेगी.
10 प्रत्याशी की दांव पर लगी किस्मत
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे से विधायक व खैरागढ़ रियासत के राजा देवव्रत सिंह के निधन के बाद खाली सीट पर विधायक बनने के लिए 10 प्रत्याशी उपचुनाव के मैदान में थे. हालांकि सीधा मुकाबला कांग्रेस की यशोदा नीलांबर वर्मा और बीजेपी के कोमल जंघेल के बीच ही माना जा रहा था. परिणाम भी उसी के अनुसार आए. कांग्रेस प्रत्याशी को बड़ी जीत मिली.